/newsnation/media/media_files/2024/11/16/LILq9PqpDa6cMWX3jyL0.jpg)
Lahore Smog Condition
पाकिस्तान के हिस्से वाला पंजाब इन दिनों वायु प्रदूषण से बदहाल है. प्रदूषण की हालत ऐसी है दिन-ब-दिन एक्यूआई बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने लाहौर और मुल्तान जैसे शहरों में हेल्थ इमरजेंसी लगा दी है. प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं.
पंजाब सरकार की मंत्री मरियम औरंगजेब ने शुक्रवार इस समस्या पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि स्मॉग का मुद्दा स्वास्थ्य संकट में बदल गया है. इससे निपटने के लिए कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. पंजाब सरकार ने 10 वर्ष की जलवायु परिवर्तन नीति की भी घोषणा की. इसमें बाढ़, प्राकृतिक आपदाएं और पुनर्वास सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Jhansi Medical College Fire: मेडिकल कॉलेज में आग लगने की वजह आई सामने, CM योगी ने 5-5 लाख के मुआवजे का किया ऐलान
What have we done with the fabled Lahore...#Smog#LahoreSmog#Pakistanpic.twitter.com/QrFtOEUT6X
— Moneir Aslam (@moneir27) November 8, 2024
अब तक दो बार 2 हजार से ऊपर जा चुका है इन शहरों का AQI
पाकिस्तान टीवी चैनल के मुताबिक, पंजाब की राजधानी लाहौर और मुल्तान की स्थिति सबसे खस्ता हो गई है. यहां का कुछ ही दिनों में दो बार 2000 से ऊपर चला गया है. लाहौर इस वजह से दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है.
तीन दिन तक लगी रोक
मीडिया रिपोर्ट में मरियम के हवाले से कहा गया है कि लाहौर और मुल्तान में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को तीन दिन लोगों के घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है. एक सप्ताह शहर में कहीं भी निर्माण कार्य नहीं होगा. पंजाब सरकार ने एहतियात के रूप में लाहौर और मुल्तान में हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी है.
Lahore, Pakistan's second-largest city, remained engulfed in a thick blanket of smog on Thursday, posing serious health risks to its residents pic.twitter.com/JOPrREIWBr
— Reuters Asia (@ReutersAsia) November 15, 2024
रेस्तरां-बाजार और मॉलों के लिए यह नियम
बता दें, लाहौर और मुल्तान में रेस्तरां, बजारों, दुकानों और शॉपिंग मॉल रात आठ बजे तक बंद हो जाएंगे. रिपोर्टों की मानें तो मुल्तान और लाहौर के रेस्तरां वर्तमान में शाम चार बजे तक ही सेवा देंगे. हालांकि, पार्सल सुविधाएं रात आठ बजे तक चलते रहेंगे.