इजरायल के समर्थन में आए ये 15 मुस्लिम देश! परमाणु तबाही

पाकिस्तान ने शनिवार को ईरान साथ दिया है. मध्य पूर्वी देश के परमाणु कार्यक्रम और उसके  सशस्त्र बलों पर कई बड़े हमले किए. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

पाकिस्तान ने शनिवार को ईरान साथ दिया है. मध्य पूर्वी देश के परमाणु कार्यक्रम और उसके  सशस्त्र बलों पर कई बड़े हमले किए. 

पाकिस्तान ने शनिवार को ईरान का समर्थन किया है. इजरायल ने मध्य पूर्वी देश के परमाणु कार्यक्रम और उसके सशस्त्र बलों पर कई तीखे हमले आरंभ कर दिए. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि सभी मुस्लिम देशों को "इजरायली आक्रमण" के खिलाफ  एकसाथ होना चाहिए. आसिफ के अनुसार,"इस मुश्किल घड़ी में हम हर तरह से ईरान के साथ खड़े हैं. हम ईरानी हितों की रक्षा करेंगे. ईरानी हमारे भाई हैं. उनके दुख-दर्द हम सबके साथ हैं." आसिफ के अनुसार, इजरायल सिर्फ ईरान को ही नहीं, बल्कि यमन और फिलिस्तीन को भी निशाना बना रहा है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम दुनिया में एकता  बहुत जरूरी है.

Advertisment
Israel
Advertisment