ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका से टकराव के बाद तनाव बढ़ा, डेनमार्क में सैन्य अभ्यास की तैयारियां हुईं तेज

अमेरिका से टकराव के बाद डेनमार्क के दो F-35 फाइटर जेट ने फ्रांस के MRTT टैंकर एयरक्राफ्ट के साथ दक्षिण-पूर्वी ग्रीनलैंड के ऊपर उड़ान भरी

अमेरिका से टकराव के बाद डेनमार्क के दो F-35 फाइटर जेट ने फ्रांस के MRTT टैंकर एयरक्राफ्ट के साथ दक्षिण-पूर्वी ग्रीनलैंड के ऊपर उड़ान भरी

author-image
Mohit Saxena
New Update
f 35

F-35 फाइटर जेट

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका से टकराव ने तनाव बढ़ा दिया है. डेनमार्क ने आर्कटिक द्वीप पर अपनी सैन्य तैयारियों को तेज कर दिया है. शुक्रवार को डेनमार्क के दो F-35 फाइटर जेट ने फ्रांस के MRTT टैंकर एयरक्राफ्ट के साथ दक्षिण-पूर्वी ग्रीनलैंड के ऊपर उड़ान भरी. यह ट्रेनिंग मिशन उस समय पर हुआ, जब अमेरिकी धमकियों के बीच डेनमार्क के साथ कई यूरोपीय देशों के सैनिक ग्रीनलैंड में अभ्यास को लेकर पहुंचे. डेनिश आर्मी के अनुसार, फ्रांसीसी मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट के साथ ट्रेनिंग मिशन का उद्देश्य आर्कटिक की कठिन परिस्थितियों में हवाई रिफ्यूलिंग, लंबी दूरी की उड़ानों और सुरक्षा से जुड़े संयुक्त कार्रवाई का अभ्यास करना था

Advertisment

डेनमार्क की मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एयरक्राफ्ट स्काईडस्ट्रप से सीधे ग्रीनलैंड के पूर्वी तट पर कुलसुके करीब इलाके में गया. फ्रांसीसी टैंकर एयरक्राफ्ट ने ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. 

ग्रीनलैंड पर ट्रंप की धमकी

ट्रंप लगातार ग्रीनलैंड को लेकर धमकी देते रहे हैं. इस लेकर वह एक कदम और आगे आ चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन उन देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है जो ग्रीनलैंड पर अमेरिका के नियंत्रण का समर्थन नहीं करते हैं. वॉइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अगर देश ग्रीनलैंड के केस में साथ नहीं देता हैं तो उन पर भारीभरकम टैरिफ लगाया जाएगा. हमें नेशनल सिक्योरिटी को लेकर ग्रीनलैंड की आवश्यकता है. 

इलाके में नियंत्रण जरूर होना चाहिए: ट्रंप 

ट्रंप बीते कई माह से यह रट लगाए ​हुए हैं कि अमेरिका का इस इलाके में नियंत्रण जरूर होना चाहिए. अब वे इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं करने वाले देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे हैं. ट्रंप की ताजा धमकी यूरोपीय देशों के ग्रीनलैंड में सैनिक भेजे जाने के एक दिन बाद आई. वहीं, डेनमार्क का कहना है कि वह द्वीप की सुरक्षा को लेकर अधिक स्थायी NATO मौजूदगी स्थापित करने की योजनाओं को   आगे बढ़ाने में लगे हैं. 

Donald Trump Greenland
Advertisment