अब नेपाल में भी हवाई अड्डे पर आई तकनीकी खराबी, काठमांडू की सभी फ्लाइट्स लगा ब्रेक

दिल्ली में विमान संचालन में आई तकनीकी खामी के कुछ ही समय बाद अब नेपाल में भी हवाई यातायात पर असर पड़ा है.  काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार शाम रनवे की लाइटिंग सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के कारण सभी उड़ानों को रोक दिया गया.

दिल्ली में विमान संचालन में आई तकनीकी खामी के कुछ ही समय बाद अब नेपाल में भी हवाई यातायात पर असर पड़ा है.  काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार शाम रनवे की लाइटिंग सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के कारण सभी उड़ानों को रोक दिया गया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Nepal kathmandu flight

दिल्ली में विमान संचालन में आई तकनीकी खामी के कुछ ही समय बाद अब नेपाल में भी हवाई यातायात पर असर पड़ा है.  काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार शाम रनवे की लाइटिंग सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के कारण सभी उड़ानों को रोक दिया गया. यह नेपाल का सबसे बड़ा और प्रमुख एयरपोर्ट है, जहां से देश की लगभग सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं. 

Advertisment

क्या बोला एयरपोर्ट प्रशासन

तकनीकी खराबी के बीच एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे (स्थानीय समय) रनवे की लाइट्स में दिक्कत का पता चला, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से हवाई संचालन तत्काल रोक दिया गया. इस खराबी के चलते न केवल अंतरराष्ट्रीय बल्कि घरेलू उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. कई विमान जो नेपाल आने वाले थे, उन्हें हवा में ही रोककर होल्ड पर रखा गया, जबकि कुछ को निकटवर्ती हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया.

बड़ी संख्या में यात्री फंसे 

बता दें कि त्रिभुवन एयरपोर्ट नेपाल का प्रमुख विमानन केंद्र है, जहां से हर दिन दर्जनों घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं. इस वजह से यहां आई तकनीकी गड़बड़ी से न केवल नेपाल बल्कि भारत, भूटान और अन्य दक्षिण एशियाई देशों की उड़ानों पर भी असर पड़ा है. यात्रियों को एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है. अधिकारियों ने कहा कि समस्या का समाधान होने के बाद उड़ान संचालन क्रमवार तरीके से शुरू किया जाएगा.

एयरपोर्ट प्रबंधन को उम्मीद, जल्द शुरू होंगी उड़ानें

एयरपोर्ट के प्रवक्ता रेनजी शेर्पा के मुताबिक,  रनवे के एयरफील्ड लाइटिंग सिस्टम में अचानक तकनीकी समस्या आई है। फिलहाल सभी उड़ानों को स्थगित किया गया है। पांच से अधिक उड़ानें फिलहाल होल्ड पर हैं और सभी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें देरी का सामना कर रही हैं.

एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों की टीम मौके पर तैनात कर दी गई है, जो समस्या का पता लगाने और उसे ठीक करने में जुटी है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही लाइटिंग सिस्टम बहाल कर उड़ान संचालन सामान्य कर दिया जाएगा.

हालांकि, अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक रनवे पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो जाता, किसी भी विमान को उड़ान या लैंडिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी.

नेपाल में यह पहली बार नहीं है जब तकनीकी खराबी के कारण त्रिभुवन एयरपोर्ट पर उड़ानें बाधित हुई हों, लेकिन इस बार की घटना ने देश के हवाई यातायात तंत्र की कमजोरी को एक बार फिर उजागर कर दिया है.

Nepal Tribhuvan Airport Latest World News World News
Advertisment