Trump Tariff War: 'दुनिया भर में हड़कंप मगर अमेरिका में महंगाई हुई कम', चीन के साथ ट्रंप ने किए ये दावे

Trump Tariff War: टैरिफ वॉर के कारण विश्रभर में शेयर बाजार में हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि तेल की कीमतों में कमी आई है. ब्याज दरें कम हो गई हैं. किसी तरह की महंगाई नहीं है. 

Trump Tariff War: टैरिफ वॉर के कारण विश्रभर में शेयर बाजार में हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि तेल की कीमतों में कमी आई है. ब्याज दरें कम हो गई हैं. किसी तरह की महंगाई नहीं है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
donald trump on tariff

donald trump (ani)

Trump Tariff War: ट्रंप के टैरिफ वॉर (Tariff War) के बीच क्रूड ऑयल के दामों में गिरावट लगातार जारी है. ब्रेंट क्रूड सोमवार को 4 प्रतिशत टूटकर 64 डॉलर प्रति बैरल तक नीचे पहुंच चुका है. यह अप्रैल 2021 के बाद सबसे नीचे पहुंच चुका है. ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद ग्लोबल मार्केट पर असर दिख रहा है. इस दौरान ट्रंप का दावा है कि तेल के दाम कम हुए हैं. किसी तरह की महंगाई नहीं देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर विशेषज्ञों ने मंदी के उच्च जोखिम को लेकर चेताया है. 

Advertisment

मुद्रास्फीति पर ट्रंप का दावा 

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा, "तेल के दाम कम हो चुके हैं. वहीं  ब्याज की दरें कम हो चुकी हैं. इस दौरान खाद्य पदार्थों के दाम कम हो गए हैं. किसी तरह की महंगाई नहीं है. काफी लंबे वक्त से दुर्व्यवहार का शिकार अमेरिका पहले से लागू टैरिफ का दुरुपयोग करने वाले देशों से हर सप्ताह अरबों डॉलर कमा रहा है."

ट्रंप शुरुआत से ही चीन के प्रति सख्त रुख अपनाने की बात कहते आए हैं. ट्रैरिफ को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में चीन "सबसे बड़ा दुरुपयोगकर्ता" है. ट्रंप के अनुसार, "चीन के बाजार लगातार गिर रहे हैं. इसके बाद भी उसने अपने टैरिफ को 34 फीसदी बढ़ाया है. यह हास्यास्पद है. चीन ने दशकों से अमेरिका का लाभ उठाया है. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा पुराने नेता इसके लिए दोषी हैं. आपको बता दें कि उन्होंने बिना नाम लिए अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर भी निशाना साधा. 

भारतीय बजार पर भी पड़ा गहरा प्रभाव 

टैरिफ बढ़ने के बाद सोमवार को खुले शेयर बाजार लुढ़क गए. शेयर बाजार में हड़कंप मचा हुआ है. प्री ओपन में ही शेयर बाजार का बीएसई सेंसेक्स 4000 अंक तक लुढ़क गया था. वहीं एनएसई निफ्टी 11,00 अंक तक गिरा. वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 2226 अंक तक गिर गया. यह 73,137 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 742 अंक लुढ़का. यह 22,161 पर बंद हो गया. अमेरिकी टैरिफ का असर भारतीय शेयर बाजार में दिख रहा है. 

Donald Trump Tariff American Presidents Donald Trump trump tariff
      
Advertisment