Syria Violence: सीरिया में फिर भड़की हिंसा, विद्रोही गुट और असद समर्थकों के बीच छिड़ी जंग में 1000 लोगों की मौत

Syria Violence: सीरिया में एक बार फिर से बशर अल-असद समर्थकों और विद्रोही गुटों के बीच हिंसा भड़क गई. इस दौरान दो दिनों के भीतर ही एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हालांकि फिलहाल हिंसा का ये दौर थम गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
syria violence

बदले की आग में जल रहा सीरिया Photograph: (Social Media)

Syria Violence: मध्य पूर्व का देश सीरिया एक बार फिर से हिंसा की आग में जलने लगा है. विद्रोही गुटों और पूर्व राष्ट्रपति असद के समर्थकों के बीच छिड़ी लड़ाई में पिछले दो दिनों में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. जिसे सीरिया की सबसे घातक घटनाओं में से एक माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंसा की शुरुआत गुरुवार को उस वक्त हुई जब वर्तमान सरकार के पक्ष में विद्रोही गुटों के बंदूकधारियों ने पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थक अलावी अल्पसंख्यक संप्रदाय पर हमला कर दिया.

Advertisment

ये हमला बदला लेने के लिए किया गया था. हालांकि, फिलहाल हिंसा अस्थायी रूप से रुक गई है, और सरकार ने अधिकांश क्षेत्रों पर नियंत्रण वापस पा लिया है. वहीं अधिकारियों ने स्थिरता बहाल करने के लिए तटीय क्षेत्र की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है. यही इलाका हिंसा का केंद्र रहा है.

745 लोगों के मारे जाने की दी जानकारी

इस बीच सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि समूहों के बीच हुई झड़पों के दौरान 745 नागरिक मारे गए हैं, जिनमें से ज़्यादातर नज़दीक से की गई गोलीबारी का शिकार हुए हैं. मरने वालों में 125 सरकारी सुरक्षा बल के सदस्य और असद से जुड़े सशस्त्र समूहों के 148 आतंकवादी भी शामिल हैं.

असद समर्थकों को बनाया जा रहा निशाना

बता दें कि असद के शासन के दौरान, अलावी लोगों को सेना में उच्च पद और अन्य विशेषाधिकार प्राप्त पदों पर नियुक्तियां मिली थी. हालांकि, तीन महीने पहले नए शासन के लागू होने के बाद, अलावी लोगों को पूर्व राष्ट्रपति से उनके जुड़ाव के लिए बार-बार निशाना बनाया जाता रहा है. ताजा हिंसा भी उसी का परिणाम है.

लेबनान में पलायन करने को मजबूर अलावी लोग

इसके साथ ही ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हिंसा के साथ-साथ, लताकिया शहर के कई अलावी बहुल इलाकों में बिजली और पीने के पानी का संकट पैदा हो गया है. क्योंकि इन इलाकों में बिजली-पानी की सप्लाई काट दी गई है. अलावी गांवों के लोगों का कहना है कि, उनके समुदाय के कई लोगों के घरों को लूट लिया गया और फिर उनमें आग लगा दी गई. उधर लेबनान के राजनेता हैदर नासिर ने कहा कि समुदाय के लोग सुरक्षा कारणों से सीरिया से लेबनान में पलायन कर रहे हैं. 

Bashar Al-Assad syria syria war World News world news in hindi
      
Advertisment