/newsnation/media/media_files/2025/12/26/syria-mosque-blast-after-friday-prayer-in-homs-many-killed-news-in-hindi-2025-12-26-19-34-30.jpg)
Syria Mosque Blast
Syria Mosque Blast: सीरिया की एक मस्जिद में धमाका हो गया है, जिसमें अब तक आठ लोगों की मौत हो गई है. 20 लोग घायल हैं. हादसा मस्जिद के अंदर शुक्रवार दोपहर की नमाज के दौरान हुआ, जो बहुत ही व्यस्त समय था. घटना सीरिया के होम्स शहर की है. अधिकारियों की मानें तो धमारा इमाम अली बिन अबी तालिब मस्जिद के अंदर हुआ.
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो-वीडियो
सीरियाई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी नजीब अल-नासन ने बताया कि 21 लोग घायल भी हैं. उनका कहना है कि ये शुरुआती आंकड़े हैं. आंकड़ों में इजाफा भी हो सकता है. सोशल मीडिया पर हादसे की तस्वीरे सामने आई हैं, जिसमें मस्जिद की कालीनें खून से सनी दिखाई दे रही हैं. दीवारों में छेद है. खिड़कियां टूटी हुई है. मस्जिद को आग से काफी नुकसान हुआ है.
जांच रिपोर्ट में क्या सामने आया
जांच टीम के अनुसार, मस्जिद के अंदर विस्फोटक उपकरण लगाए गए थे. गृह मंत्रालय की मानें को अधिकारी आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. घटनास्थल के चारों ओर सुरक्षाबल तैनात हैं.
विदेश मंत्रालय ने हमले की निंदा की
मामले में सीरियाई विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. बयान में मंत्रालय ने इसे आतंकी हमला कहा है. मंत्रालय ने हमले की निंदा की है. उन्होंने इसे मानवीय और नैतिक मूल्यों पर कायरपूर्ण हमला बताया. मंत्रालय ने साफ कहा कि हम आतंकवाद के हर एक रूप से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मंत्रालय ने संकल्प लिया कि वे अपने नागरिकों की रक्षा करेंगे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us