Sydney Terrorist Attack: अल अहमद पेशे से फूल दुकानदार हैं. सिडनी के सरलैंड इलाके में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं. दो बच्चों के पिता भी हैं.
इस शख्स की पहचान 43 साल के अहमद अल अहमद के रुप में हुई है. अल अहमद पेशे से फल दुकानदार, सिडनी के सदरलैंड इलाके में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं. दो बच्चों के पिता हैं. रविवार को अहमद बस उस रास्ते से गुजर रहे थे. बॉन्डी बीच पर यहूदी त्योहार का आयोजन चल रहा था. हजारों लोग जश्न मना रहे थे. तभी अचानक दो बंदूकधारियों ने भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा.
सरलैंड इलाके में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं
सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले में अब एक नाम पूरी दुनिया में गूंज रहा है. यह नाम किसी सैनिक का नहीं है. किसी पुलिस अफसर का भी नहीं. यह नाम है एक आम नागरिक का. इस शख्स की पहचान 43 साल के अहमद अल अ हमद के रूप में हुई है. अल अहमद पेशे से फूल दुकानदार हैं. सिडनी के सरलैंड इलाके में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं. दो बच्चों के पिता भी हैं. रविवार को अहमद बस उस रास्ते से गुजर रहे थे. बौधी बीच पर यहूदी त्यौहार का आयोजन चल रहा था. हजारों लोग जश्न मना रहे थे. तभी अचानक दो बंदूकधारियों ने भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा. इस आतंकी हमले में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है.
करीब 5 सेकंड तक दोनों के बीच संघर्ष चला
वहीं करीब 39 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल है. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कुछ कारों के पीछे छुप गए और चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया. इसी बीच अल अहमद ने जो किया वो काबिले तारीफ था और इसने इतिहास बना दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अहमद सफेद शर्ट में नजर आते हैं. एक कार के पीछे वो छुपे हुए थे. उनके पास कोई हथियार नहीं था. बंदूक चलाने का कोई अनुभव नहीं. लेकिन जैसे ही मौका मिला अहमद ने दौड़ लगाई. गाड़ियों के बीच से निकलते हुए वह सीधे हमलावर के पीछे पहुंचे. पीछे से उसे हैंड क्लॉक में जकड़ लिया. करीब 5 सेकंड तक दोनों के बीच संघर्ष चला. इस दौरान उसे दो गोलियां लगी. लेकिन आखिर अहमद ने हार नहीं मानी और हमलावर से गन छीन ली. आतंकी जमीन पर गिर पड़ा और इसके बाद अहमद ने उसी बंदूक को हमलावर की ओर तान दिया. डर के मारे आतंकी पास के पुल की ओर भागने लगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us