/newsnation/media/media_files/2026/01/02/switzerland-blast-upadates-2026-01-02-07-39-46.jpg)
Switzerland Bar Blast: स्विट्जरलैंड के मशहूर स्की रिजॉर्ट शहर क्रांस-मोंटाना में नए साल के जश्न के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. आल्पस पर्वत की तलहटी में बसे इस शहर के लोकप्रिय नाइट बार “ले कॉन्स्टेलेशन” में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक 40 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर स्विट्जरलैंड सरकार ने देश में पांच दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. आइए यहां विस्तार से जानते हैं इससे जुड़ी सारी बातें.
कब हुआ ये हादसा?
यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार 1 जनवरी की रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब बार में बड़ी संख्या में लोग नए साल का स्वागत कर रहे थे. अचानक हुए धमाके से वहां अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी तेजी से फैली कि लकड़ी से बना पूरा नाइट बार कुछ ही देर में जलकर राख हो गया. लोग जान बचाने के लिए बाहर भागे, लेकिन कई लोग अंदर ही फंस गए.
Swiss bar fire in Crans-Montana claims 40 lives, 115 injured, says police
— ANI Digital (@ani_digital) January 1, 2026
Read story @ANI | https://t.co/cRw1rj7TbU#SwissSkiResort#Police#Firepic.twitter.com/wKUWd4Eq4B
पर्यटक थे ज्यादा, कई देशों के नागरिक शामिल
पुलिस के अनुसार, मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक शामिल हैं, जो छुट्टियों के मौसम में क्रांस-मोंटाना आए थे. हादसे के वक्त बार में 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे. मृतकों और घायलों में इटली, फ्रांस समेत कई देशों के नागरिक शामिल बताए जा रहे हैं.
आतंकी हमले से इनकार, आग को बताया कारण
स्विस पुलिस ने साफ किया है कि यह कोई आतंकी हमला या बम धमाका नहीं है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि पहले आग लगी और फिर किसी ज्वलनशील गैस के रिसाव के कारण जोरदार ब्लास्ट हुआ. इसे तकनीकी भाषा में फ्लैशओवर या बैकड्राफ्ट कहा जाता है. अधिकारियों के अनुसार, आतिशबाजी की चिंगारी शैंपेन या अन्य ज्वलनशील पदार्थों के संपर्क में आने से आग भड़कने की आशंका है. हालांकि, हादसे की असली वजह जानने के लिए जांच जारी है.
Around 40 dead, 115 injured after fire at bar in Crans-Montana, Switzerland following New Year's celebrations; most victims are in their teens and 20spic.twitter.com/W8TD0htCpx
— BNO News (@BNONews) January 1, 2026
बड़े पैमाने पर राहत और बचाव
हादसे की सूचना मिलते ही 10 हेलीकॉप्टर, 40 एम्बुलेंस और करीब 150 बचावकर्मियों को मौके पर भेजा गया. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया और रिजॉर्ट को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया.
5 दिन का राष्ट्रीय शोक
स्विट्जरलैंड सरकार ने इस हादसे को देश की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक बताया है और 5 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. राष्ट्रपति गय पार्मेलिन ने कहा कि नए साल की खुशी का यह पल पूरे देश के लिए गहरे शोक में बदल गया है.
शवों की पहचान में लगेगा समय
आग इतनी भीषण थी कि कई शव पूरी तरह झुलस गए हैं, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है. अधिकारियों का कहना है कि कुछ शवों की पहचान में हफ्तों लग सकते हैं. आसपास का इलाका आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है और जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- Explainer: क्यों इतना खास है क्रांस-मोंटाना, जहां नए साल के जश्न में हुईं दर्जनों मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us