Switzerland Bar Blast: स्विट्जरलैंड में 5 दिन का राष्ट्रीय शोक, धमाके में अब तक 40 लोगों की मौत, इस वजह से हुआ हादसा

Switzerland Bar Blast: स्विट्जरलैंड के क्रांस-मोंटाना स्की रिजॉर्ट में नए साल के जश्न के दौरान नाइट बार में हुए धमाके और आग ने 40 लोगों की जान ले ली. 100 से ज्यादा घायल हैं, जबकि देश में पांच दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.

Switzerland Bar Blast: स्विट्जरलैंड के क्रांस-मोंटाना स्की रिजॉर्ट में नए साल के जश्न के दौरान नाइट बार में हुए धमाके और आग ने 40 लोगों की जान ले ली. 100 से ज्यादा घायल हैं, जबकि देश में पांच दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Switzerland-blast-upadates

Switzerland Bar Blast: स्विट्जरलैंड के मशहूर स्की रिजॉर्ट शहर क्रांस-मोंटाना में नए साल के जश्न के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. आल्पस पर्वत की तलहटी में बसे इस शहर के लोकप्रिय नाइट बार “ले कॉन्स्टेलेशन” में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक 40 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर स्विट्जरलैंड सरकार ने देश में पांच दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. आइए यहां विस्तार से जानते हैं इससे जुड़ी सारी बातें.

Advertisment

कब हुआ ये हादसा?

यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार 1 जनवरी की रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब बार में बड़ी संख्या में लोग नए साल का स्वागत कर रहे थे. अचानक हुए धमाके से वहां अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी तेजी से फैली कि लकड़ी से बना पूरा नाइट बार कुछ ही देर में जलकर राख हो गया. लोग जान बचाने के लिए बाहर भागे, लेकिन कई लोग अंदर ही फंस गए.

पर्यटक थे ज्यादा, कई देशों के नागरिक शामिल

पुलिस के अनुसार, मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक शामिल हैं, जो छुट्टियों के मौसम में क्रांस-मोंटाना आए थे. हादसे के वक्त बार में 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे. मृतकों और घायलों में इटली, फ्रांस समेत कई देशों के नागरिक शामिल बताए जा रहे हैं.

आतंकी हमले से इनकार, आग को बताया कारण

स्विस पुलिस ने साफ किया है कि यह कोई आतंकी हमला या बम धमाका नहीं है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि पहले आग लगी और फिर किसी ज्वलनशील गैस के रिसाव के कारण जोरदार ब्लास्ट हुआ. इसे तकनीकी भाषा में फ्लैशओवर या बैकड्राफ्ट कहा जाता है. अधिकारियों के अनुसार, आतिशबाजी की चिंगारी शैंपेन या अन्य ज्वलनशील पदार्थों के संपर्क में आने से आग भड़कने की आशंका है. हालांकि, हादसे की असली वजह जानने के लिए जांच जारी है.

बड़े पैमाने पर राहत और बचाव

हादसे की सूचना मिलते ही 10 हेलीकॉप्टर, 40 एम्बुलेंस और करीब 150 बचावकर्मियों को मौके पर भेजा गया. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया और रिजॉर्ट को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया.

5 दिन का राष्ट्रीय शोक

स्विट्जरलैंड सरकार ने इस हादसे को देश की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक बताया है और 5 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. राष्ट्रपति गय पार्मेलिन ने कहा कि नए साल की खुशी का यह पल पूरे देश के लिए गहरे शोक में बदल गया है.

शवों की पहचान में लगेगा समय

आग इतनी भीषण थी कि कई शव पूरी तरह झुलस गए हैं, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है. अधिकारियों का कहना है कि कुछ शवों की पहचान में हफ्तों लग सकते हैं. आसपास का इलाका आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है और जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- Explainer: क्यों इतना खास है क्रांस-मोंटाना, जहां नए साल के जश्न में हुईं दर्जनों मौत

International News Switzerland News
Advertisment