भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री ने 9 वीं बार स्पेसवॉक किया. उनके साथ एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर भी थे. करीब 5.5 घंटे तक चलने वाले इस स्पेसवॉक के दौरान दोनों ने ISS के बाहरी भाग को साफ किया. यहां से कुछ नमूनों का एकत्र किया गया. भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर गुरुवार शाम को भारतीय समय के अनुसार, 6 बजकर 30 मिनट पर स्पेसवॉक आरंभ किया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इससे पता चलेगा कि ISS पर सूक्ष्मजीव जीवित हैं या नहीं. वहीं इस दौरान ISS से टूटा हुआ एंटीना भी अलग किया.
300 दिनों से अंतरिक्ष में फंसी हैं सुनीता विलियम्स
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जून 2024 में नासा के बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से ISS रवाना हुए थे. यह मिशन शुरुआत में सिर्फ आठ दिनों का था. यह बढ़कर 300 दिनों तक का हो गया है. इसकी वजह तकनीकी खराबी है. दोनो अंतरिक्ष यात्री की वापसी लगातार टलती रही. अब उनकी वापसी का जिम्मा स्पेसएक्स ने लिया है. वह एक नया अंतरिक्ष यान तैयार कर रहा है.
जानें क्या होता है स्पेसवॉक
स्पेस वॉक में अंतरिक्ष यात्री अपने स्पेसक्राफ्ट से बाहर निकलता है. वह शून्य गुरुत्वाकर्षण में काम करने की कोशिश करता है. स्पेसवॉक के वक्त अंतरिक्ष यात्री अपने स्पेसक्राफ्ट के केबल से बंधा होता है. इस तरह से उसके दूर निकलने से बचाव होता है. अधिक दूरी तय करने के लिए रोबोटिक आर्म का उपयोग होता है.
सबसे लंबी स्पेसवॉक किसके नाम
सबसे लंबी स्पेसवॉक का रिकॉर्ड जेम्स वॉस और सुसान हेल्म्स के नाम पर है. 12 मार्च 2021 को उन्होंने 8 घंटे 56 मिनट तक स्पेसवॉक किया. इससे पहले 16 जनवरी 2025 को सुनीता विलियम्स और निक हेग ने लंबा स्पेसवॉक किया था. यह 6 घंटे का स्पेसवॉक था. वहीं 7 घंटे 17 मिनट तक स्पेसवॉक एलेक्सी ओवचिनिन और इवान वैगनर ने किया था.