Elon Musk की मदद से अंतरिक्ष से वापस आएंगी सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर, 8 महीने से ISS पर फंसे हैं अंतरिक्ष यात्री

Elon Musk: नासा के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर करीब आठ महीनों से फंसे अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को धरती पर वापस लाने के लिए एलन मस्क मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि नासा जब भी कहे वह मदद के लिए तैयार हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
sunita williams and barry wilmore

एलन मस्क करेंगे सुनीता विलियम्स को धरती पर जाने में मदद Photograph: (Social Media)

Elon Musk: नासा के अंतरिक्ष स्टेशन आईएसएस पर सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर पिछले आठ महीने से फंसे हुए हैं. उन्हें वापस लाने की कोशिशों में कामयाबी नहीं मिली है, लेकिन अब अमेरिकी उद्योगपति और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर वापस लाने में मदद करेंगे. इस बात की जानकारी खुद एलन मस्क ने एक्स पर दी.

Advertisment

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें मस्क ने लिखा कि, "राष्ट्रपति ने स्पेसएक्स से आईएसएस पर फंसे दो अंतरिक्ष यात्रियों को जल्द से जल्द घर लाने के लिए कहा है. हम ऐसा करेंगे. बाइडेन प्रशासन ने उन्हें इतने लंबे समय तक वहीं छोड़ दिया. यह भयानक है."

राष्ट्रपति ट्रंप ने भी किया जताई निराशा

एलन मस्क के इस पोस्ट के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी. ट्रंप ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों, बैरी "बुच" विल्मोर और सुनीता विलियम्स से जुड़ी स्थिति को संभालने के बिडेन प्रशासन पर निराशा व्यक्त की. बता दें कि दोनों अंतरिक्ष यात्री 5 जून, 2024 से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर हैं. दोनों अंतरिक्ष यात्री बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल में खराबी के कारण धरती पर अब तक वापस नहीं आ पाए और वह पिछले लगभग आठ महीनों से आइएसएस पर फंसे हुए हैं.

क्या बोले राष्ट्रपति ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर बाइडेन प्रशासन को दोषी ठहराया और कहा कि उन्होंने स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क से उन्हें घर लाने के लिए कहा. अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, "मैंने स्पेसएक्स के संस्थापक एलोन मस्क से उन दो बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों को लाने के लिए कहा है, जिन्हें बाइडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष में छोड़ दिया है. वे कई महीनों से स्पेस स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं. एलोन जल्द ही अपने रास्ते पर होंगे, सभी सुरक्षित होंगे, शुभकामनाएं एलोन!!!

मदद के लिए तैयार एलन मस्क

मस्क ने कहा कि नासा पहले ही कह चुका है कि विल्मोर और विलियम्स आईएसएस पर लंबे समय तक रहे हैं और उन्होंने कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि नासा जब भी निर्णय ले, वे पृथ्वी पर लौट सकते थे. उनकी वापसी स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल के माध्यम से हो सकती है, जिसमें सितंबर 2024 से उनके लिए सीटें उपलब्ध हैं.

8-10 दिन चलना था मिशन

बता दें कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों आइएसएस के लिए जून 2024 में बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल में एक मिशन के लिए उड़ान भरी थी. ये मिशन सिर्फ 8 से 10 दिनों का था, ऐसे में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को 10 दिन के भीतर ही धरती पर वापर आना था लेकिन मिशन में आई तकनीकी समस्याओं के चलते दोनों अंतरिक्ष यात्री अब तक इंटरनेशन स्पेस स्टेशन पर फंसे हुए हैं. 

 

Donald Trump Sunita Williams Elon Musk World News world news in hindi International Space Station ISS
      
Advertisment