/newsnation/media/media_files/2025/03/09/5gpoZLF9L8BEkBxEraIm.jpg)
19 मार्च धरती पर लौंटेंगी सुनीता विलियम्स Photograph: (Social Media)
Sunita Williams: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पिछले 9 महीने से फंसे नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर इसी महीने धरती पर वापस आ जाएंगे. नासा ने दोनों के धरती पर वापसी की नई तारीख बताई है. दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन के जरिया धरती पर लाया जाएगा. बता दें कि दोनों अंतरिक्ष यात्री पिछले नौ महीने से ज्यादा समय से आईएसएस पर फंसे हुए हैं. अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए राहत दल को रवाना करने की मंजूरी दे दी है. जिसकी पुष्टि नासा के अधिकारियों ने की है.
तकनीकी समस्या के चलते हुई वापसी में देरी
बता दें कि नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की धरती पर इसी महीने वापसी होने जा रही है. उनके धरती पर वापस आने में देरी की वजह मिशन के पुनर्निर्धारण और तकनीकी समस्याओं के कारण हुई है. अब स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर वापस लेकर आएगा.
स्पेसएक्स के क्रू-10 मिशन में शामिल होंगे ये अंतरिक्ष यात्री
बता दें कि सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को धरती पर जाने के लिए आईएसएस पर भेजे जा रहे स्पेसएक्स के क्रू-10 मिशन में ऐनी मैकक्लेन, निकोल एयर्स, रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट किरिल पेस्कोव और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के ताकुया ओनिशी जैसे अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं. ये सभी अंतरिक्ष यात्री अन्तरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने के बाद आईएसएस का संचालन का कार्यभार संभालेंगे. वहीं क्रू-10 मिशन के आईएसएस पर पहुंचने पर कुछ दिनों तक हैंडओवर प्रक्रिया चलेगी. जिससे सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को धरती पर वापस लाने से पहले एक सहज ट्रांजिशन सुनिश्चित किया जा सके.
"Departure Day" from Houston to Florida. When people think about spaceflight, they usually think most about launch day, and how it must be the day when we think most deeply about the magnitude of what we are doing. It is, of course, the day with the biggest bang - its not super… pic.twitter.com/rJZb11uljr
— COL Anne McClain (@AstroAnnimal) March 7, 2025
जून 2024 से फंसे ISS पर फंसे हुए हैं दोनों अंतरिक्ष यात्री
सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर नौ महीने से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसे हुए हैं. दोनों की धरती पर वापसी में इतनी देरी बोइंग स्टारलाइनर में खराबी की वजह से हुई है. बता दें कि सुनीता विलियम्स और विल्मोर 5 जून 2024 को बोइंग के स्टारलाइनर के साथ परीक्षण उड़ान के लिए गए अंतरिक्ष में गए थे. शुरू में ये मिशन मात्रा आठ दिनों का था लेकिन हीलियम लीक और थ्रस्टर में खराबी के चलते उनकी वापसी लगातार टलती रही. अब नासा सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के ड्रैगन क्रू कैप्सूल से धरती पर वापस लाने जा रहा है.
इस दिन होगी धरती पर वापसी
बता दें कि बोइंग के स्टारलाइनर में खराबी के कुछ सप्ताह बाद दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन को लॉन्च किया गया था. जिसमें दो सीटें फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों के लिए थीं, दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को फरवरी 2025 में ही धरती पर वापस लाना था, लेकिन ये मिशन अब 19 मार्च को दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के धरती पर वापसी के साथ पूरा होगा.