/newsnation/media/media_files/2025/12/26/syria-mosque-blast-after-friday-prayer-in-homs-many-killed-news-in-hindi-2025-12-26-19-34-30.jpg)
पाकिस्तान में आए दिन आत्मघाती हमले हो रहे हैं. शुक्रवार की रात खैबर पख्तूनख्वा के कुरैशी मोड़ के पास एक शांति समिति सदस्य के आवास पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 10 अन्य घायल हो गए. इस दौरान रेस्क्यू अभियान के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी ने जानकारी दी कि पांच शवों और 10 घायलों को अस्पताल ले जाया गया. यहां पर घटना के तुरंत बाद सात एम्बुलेंस, एक दमकल वाहन और एक आपदा राहत वाहन घटनास्थल पर भेजे गए. बचाव अभियान अभी भी जारी है.
डेरा इस्माइल खान जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) सज्जाद अहमद साहिबजाता ने मीडिया को जानकारी दी कि विस्फोट शांति समिति के नेता नूर आलम मेहसूद के घर पर एक शादी समारोह के दौरान किया गया. यह एक आत्मघाती हमला था. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है.
हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जानी चाहिए
खैबर पख्तूनख्वा के राज्यपाल फैसल करीम कुंडी ने घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा, "डेरा विस्फोट में घायल हुए लोगों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जानी चाहिए." उन्होंने घटना पर दुख जताया. इस माह की शुरुआत में खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में सशस्त्र हमलावरों ने एक शांति समिति के चार सदस्यों की हत्या कर दी थी.
मृतकों में से एक तालिबानी भी था
वहीं नवंबर 2025 में, बन्नू में एक शांति समिति के कार्यालय पर हुए एक अन्य हमले में सात लोग मारे गए थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से एक तालिबानी भी था जो राज्य के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले पूर्व उग्रवादी को संदर्भित करता है और बाकी उसके रिश्तेदार थे. जानकारी के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत में, शनिवार देर रात कराची के एमए जिन्ना रोड स्थित गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं कई अन्य घायल हो गए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us