Sudan Market Attack: सूडान के बाजार में हमला, 54 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल

Sudan Market Attack: गृह युद्ध की मार झेल रहे अफ्रीकी देश सूडान में एक बार फिर से विद्रोही अर्धसैनिक समूह ने हमला कर दिया. इस बार समूह ने एक बाजार को निशाना बनाया. जिसमें 54 लोगों की मौत हुई है.

Sudan Market Attack: गृह युद्ध की मार झेल रहे अफ्रीकी देश सूडान में एक बार फिर से विद्रोही अर्धसैनिक समूह ने हमला कर दिया. इस बार समूह ने एक बाजार को निशाना बनाया. जिसमें 54 लोगों की मौत हुई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Sudan Attack

सूडान के बाजार में हमला Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

Sudan Market Attack: अफ्रीकी देश सूडान के एक बाजार में अर्धसैनिक समूहों द्वारा किए गए हमले में 54 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस हमले में कम से कम 158 लोग घायल हुए हैं. सूड़ान के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, ये हमला ओमडुरमैन शहर के एक खुले बाजार में किया गया. रैपिड सपोर्ट फोर्सेज द्वारा सब्रेइन मार्केट पर किया गया ये हमला देश के गृह युद्ध में अब तक के सबसे घातक हमलों में से एक माना जा रहा है. जिसने पूर्वोत्तर अफ्रीकी देश को तबाह कर दिया है. हालांकि, आरएसएफ की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है जो अप्रैल 2023 से सेना से संघर्ष कर रही है.

संस्कृति मंत्री ने की हमले की निंदा

Advertisment

देश के संस्कृति मंत्री और सरकार के प्रवक्ता खालिद अल-अलेसिर ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमले से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. उन्होंने शनिवार को एक बयान में कहा कि, "यह आपराधिक कृत्य इस मिलिशिया के खूनी रिकॉर्ड को जोड़ता है और ये अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का घोर उल्लंघन है."

मोर्टार से किया गया हमला

विद्रोही अर्धसैनिक समूह ने इस हमले को मोर्टार से अंजाम दिया. सूडान के डॉक्टर सिंडिकेट ने कहा कि एक मोर्टार शेल अल-नाव अस्पताल से कुछ मीटर की दूरी पर गिरा, जिससे बाजार में अधिकांश लोग हताहत हो गए. इसमें कहा गया है कि ज्यादातर शव महिलाओं और बच्चों के हैं. मेडिसिंस सैन्स फ्रंटियर्स सहायता समूह के महासचिव क्रिस लॉकइयर ने कहा कि, "वहां दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं, मुर्दाघर शवों से भरा हुआ है. मैं अपने सामने जो देख रहा हूं वह घोर नरसंहार का दृश्य है, जो लोगों पर इस निरंतर युद्ध का एक और दुखद उदाहरण है."

पिछले सप्ताह मारे गए थे 70 लोग

अल अरबिया टेलीविजन के संवाददाता नेज़ार बोगदावी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जिसमें अस्पताल के बाहर कई शवों लाइन में रखे हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमले में घायल हुए कई लोगों को अस्पतालों में बेड तक नहीं मिले. वहीं सूडान की सेना ने शनिवार देर रात एक बयान में कहा कि उसकी सेना गीज़ीरा में रिफ़ा, तांबुल, अल-हिलालिया और अल-हसाहिसा के क्षेत्रों से आरएसएफ को खोज निकालेगी. बता दें कि सूडान में इनदिनों गृह युद्ध चल रहा है. इस बीच पिछले सप्ताह ही दारफुर के पश्चिमी क्षेत्र में घिरे शहर अल फशर में एकमात्र अस्पताल पर आरएसएफ ने हमला कर दिया था. जिसमें 70 लोग मारे गए थे.

अब तक मारे जा चुके हैं 28 हजार लोग

बता दें कि सूडान में जारी युद्ध में अब तक 28 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. जबकि लाखों लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. यही नहीं हालात इतने खराब है कि कुछ परिवारों को जीवित रहने के लिए घास से बना खाना तक खाना पड़ रहा है. क्योंकि देश के कुछ हिस्सों में अकाल पड़ गया है.

world news in hindi World News Africa Sudan Attack Sudan Civil War
Advertisment