/newsnation/media/media_files/2025/11/28/srilanka-flood-2025-11-28-15-12-09.jpg)
srilanka flood
श्रीलंका में लगातार बारिश के कारण हालात बिगड़ चुके हैं. अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 600 से अधिक घरों को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे हालात को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार को सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया है.
आपको बता दें कि बीते हफ्ते से ही श्रीलंका खराब मौसम की मार को झेल रहा है. गुरुवार को मूसलाधार बारिश के कारण यहां पर भारी तबाही मच गई. तेज बारिश के कारण कई जगह घर, सड़के और खेत पानी में जलमग्न हो गए. इसके कारण कई इलाकों में भूस्खलन की घटना देखने को मिल रही है. सरकार के तहत सबसे अधिक तबाही बदुल्ला और नुवारा एलिया के पहाड़ी चाय उत्पादन क्षेत्रों में देखा गया. यहां पर गुरुवार को 25 लोगों की मौत हो गई. आपदा प्रबंधन केंद्र के तहत इन दो क्षेत्रों में 21 लोगों के लापता होने की खबर है. वहीं 14 लोग घायल बताए गए हैं.
रेलवे ट्रैक जाम हो चुके हैं
देश के अन्य ​भागों में भूस्खलनों से कई लोगों की जान गई. वहीं तेज बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. इसके साथ पानी के चलते कई सड़कें पूरी तरह से बंद हैं. चट्टानें, पेड़ और मिट्टी गिरने के कारण रेलवे ट्रैक जाम हो चुके हैं. इसके कारण यात्री ट्रेनों की सेवाओं पर रोक लगाई गई है.
48 घंटे और चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक वीडियो सामने आया है. इसमें वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर बाढ़ फंसे लोगों के ​बचाव कार्य में जुटा रहा. यहां पर घरों फंसे लोगों को बचाने का प्रयास हो रहा है. वहीं नौसेना और पुलिस नावों की सहायता से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. इस बीच बाढ़ में एक कार बह गई है. यह बाढ़ अम्पारा के पास आई. इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो चुकी है. श्रीलंका में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे और चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना जताई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us