/newsnation/media/media_files/2025/08/22/vikram-2025-08-22-16-29-46.jpg)
wickremesinghe Photograph: (ANI)
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को गिरफ्तार कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को कोलंबो में क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, उनकी गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है, जब वह अपने पुराने एक भ्रष्टाचार मामले में बयान को दर्ज कराने के लिए सीआईडी के आफिस आए थे.
बयान दर्ज करते वक्त गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शुक्रवार को एफसीआईडी के सामने पेश होने के लिए आए थे. यहां पर वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे. अफसरों का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया.
एक माह के विरोध के बाद पद छोड़ा
आपको बता दें कि विक्रमसिंघे जुलाई 2022 में गोटाबाया राजपक्षे के शेष कार्यकाल को लेकर श्रीलंका के राष्ट्रपति बने थे. उस समय कथित भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन को लेकर उनका जमकर विरोध हो रहा था. इसके बाद गोटाबाया राजपक्षे ने अपना पद छोड़ दिया. 2022 में श्रीलंका बुरे आर्थिक संकट से गुजर रहा था. इसके लिए राजपक्षे को ही जिम्मेदार माना जाता है. विक्रमसिंघे सितंबर में चुनाव होने पर हार गए थे.
विक्रमसिंघे से पहले इन लोगों के बयान दर्ज
श्रीलंका की सीआईडी इस मामले की जांच में जुटी है. विक्रमसिंघे से पहले राष्ट्रपति के पूर्व सचिव समन एकनायके और विक्रमसिंघे के कार्यकाल के दौरान उनकी निजी सचिव रहीं सैंड्रा परेरा के एजेंसी बयान दर्ज किए थे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विक्रमसिंघे को मंगलवार को सीआईडी से कॉल आया था. इसके बाद वे अपने वकीलों के माध्यम से शुक्रवार को सीआईडी के सामने पेश हुए. जांचकर्ताओं के अनुसार, उनका बयान दर्ज किया गया और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
सरकार के खर्च पर यूके गए थे
रानिल विक्रमसिंघे पर सितंबर 2023 में अपनी पत्नी प्रोफेसर मैत्री के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के उद्देश्य से इंग्लैंड की यात्रा के लिए सरकारी फंड का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है. विक्रमसिंघे एक आधिकारिक यात्रा के बाद अमेरिका से लौट रहे थे. फिर अपने पर्सनल काम (पत्नी के दीक्षांत समारोह) के लिए सरकार के खर्च पर यूके गए थे.