/newsnation/media/media_files/2024/12/29/zjO7YjwAZXLvuXreQg66.jpg)
दक्षिण कोरिया में कैसे हादसे का शिकार हुआ विमान? Photograph: (Social Media)
South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को एक विमान हादसे का शिकार हो गया. एयरपोर्ट के रनवे पर लैंड करने के कुछ सेकंड बाद विमान में जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद उसमें आग लग गई. इस विमान में कुल 181 सवार थे. हादसे में सभी यात्रियों की मौत हो गई. हादसे में जिंदा बचे दो लोगों ने भी बाद में दम तोड़ दिया.
जेजू एयर का विमान हुआ हादसे का शिकार
बता दें कि दक्षिण कोरिया में रविवार की सुबह जेजू एयर का एक विमान हादसे का शिकार हो गया. ये विमान थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से मुआन पहुंचा था. ऐसा माना जा रहा है कि ये विमान हादसा पक्षियों के टकराने और खराब मौसम के चलते हुआ. हालांकि अभी तक इस हादसे की सही वजह सामने नहीं आई है.
विमान में सवार थे 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर
इस विमान में कुल 181 लोग सवार थे. इनमें 175 यात्री और बाकी 6 क्रू मेंबर्स थे. लेकिन मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया. हादसे का शिकार हुई जेजू एयर फ्लाइट 7C2216 रविवार सुबह स्थानीय समायानुसार 9 बजे मुआन एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी. लैंडिंग के दौरान जब विमान रनवे पर दौड़ रहा था तभी वह अचानक रनवे को पार कर बाड़ से टकरा गया.
विमान में जोरदार धमाका हुआ और उसमें आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता विमान से आग की तेज लपटें निकलने लगी. मुआन फायर स्टेशन के प्रमुख ली जियोंग-ह्यून ने एक ब्रीफिंग के दौरान बताया कि, "दुर्घटना का कारण खराब मौसम की स्थिति के साथ पक्षी का टकराना माना जाता है. हालांकि, संयुक्त जांच के बाद सटीक कारण की घोषणा की जाएगी."
कब विमानों से टकरा जाते हैं पक्षी
कई बार पक्षियों के टकराने से भी बड़े विमान हादसे हो जाते हैं. विमानों से पक्षियों के टकराने की ये घटनाएं तब ज्यादा होती है जब विमान लैंड कर रहा होता है या फिर टेकऑफ. ज्यादातर मामलों में, पक्षी विमान की विंडस्क्रीन से टकराते हैं या इंजन से. इंजन से टकराने के बाद शक्ति कम होने की संभावना बढ़ जाती है. जिसके चलते कई बार विमान की इमरजेंसी लैंडिंग भी करानी पड़ती, तो कई बार ये बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन जाते हैं. हालांकि ऐसी घटनाएं तब ज्यादा होती हैं जब पंक्षियों का झुंड विमान से टकराता है.
विमानों से पक्षियों का टकराना आम बात
हालांकि विमानों से पक्षियों का टकराना आम बात मानी जाती है. क्योंकि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के आंकड़ों के मुताबिक, अकेले संयुक्त राज्य अमेरिका में हर साल 14,000 से अधिक पक्षियों के विमानों से टकराने की घटनाएं होती हैं. साल 2022 में, यूनाइटेड किंगडम के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने लगभग 1,500 पक्षियों के विमानों से टकराने की जानकारी दी थी. वहीं 2020 में किए गए एक शोध में पाया गया कि विमानों से पक्षियों के टकराने के सबसे ज्यादा मामले ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिलते हैं. जहां 10,000 विमानों की आवाजाही में से लगभग आठ से पक्षियों के टकराने की घटनाएं होती हैं.