Shubhanshu Shukla Return Live: ‘जब तक लीक को ठीक नहीं किया गया, मैं एक पल को नहीं सोया’: ISRO चीफ

Shubhanshu Shukla Return Live: एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से शुभांशु शुक्ला अपने तीन अन्य साथियों के साथ आज धरती पर वापसी कर रहे हैं. कुछ ही देर में उनका अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायु मंडल में पहुंचेगा.

Shubhanshu Shukla Return Live: एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से शुभांशु शुक्ला अपने तीन अन्य साथियों के साथ आज धरती पर वापसी कर रहे हैं. कुछ ही देर में उनका अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायु मंडल में पहुंचेगा.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
shubhanshu

Shubhanshu Shukla (social media)

Shubhanshu Shukla Return Live Update: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से आज धरती पर लौट रहे हैं. एक्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला अपने तीन अन्य साथियों के साथ 25 जून को आईएसएस के लिए रवाना हुए थे. जहां उन्होंने कई शोध किए. करीब 20 दिनों की अंतरिक्ष यात्रा के बाद शुभांशु शुक्ला मंगलवार दोपहर करीब 3.01 बजे धरती पर पहुंचेंगे. शुंभाशु शुक्ला मिशन के अन्य तीन क्रू मेंबर्स के साथ के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के कैप्सूल के साथ कैलिफोर्निया तट पर प्रशांत महासागर में उतरेंगे. बता दें कि इससे पहले शुभांशु शुक्ला का यान सोमवार शाम करीब 4.45 बजे अंतरराष्ट्रीय स्पेश स्टेशन से अनडॉक हुआ था.

Advertisment

बता दें कि शुभांशु शुक्ला और उनके तीन अन्य साथी स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान से धरती पर वापस लौट रहे हैं. चारों अंतरिक्ष यात्री एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर गए थे. उनके अंतरिक्ष यानी ने 14 जुलाई को सुबह 7.05 बजे पूर्वी मानक समय (भारतीय समयानुसार शाम 4.35 बजे) अंतरराष्ट्रिया अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के हार्मनी मॉड्यूल को अनडॉक किया गया था. अब ये अंतरिक्ष यान मंगलवार दोपहर करीब 3.01 बजे (भारतीय समयानुसार) दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में स्पलैशडाउन करेगा. जो अमेरिकी समय के मुताबिक, 15 जुलाई की सुबह 5.30 बजे निर्धारित है.

  • Jul 15, 2025 18:12 IST

    ‘जब तक लीक को ठीक नहीं किया गया, मैं एक पल को नहीं सोया’: ISRO चीफ   

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चेयरमैन वी.नारायणन ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा, भारत  के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम को लेकर कई अहम खुलासे हुए। उन्होंने कहा, ISRO के दो प्रशिक्षित गगनयात्री- ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और विंग कमांडर प्रशांत नायर– Axiom-4 मिशन का हिस्सा थे. उन्होंने कहा, ‘हम लॉन्च ऑपरेशन के दौरान एक माह वहीं थे. इस दौरान हमें पता चला कि वाहन में एक छोटी सी लीक है. हमने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इसे सुधारे बिना हम लॉन्च की इजाजत नहीं देंगे. हमारी बात मानकर लॉन्च को टाला गया।  लीक को ठीक किया गया. इसके बाद ही हम आश्वस्त हुए.’ ISRO प्रमुख का कहना है कि उनके लिए ये निर्णय आसान नहीं था. मगर सुरक्षा सबसे आगे थी। उन्होंने कहा, ‘जब तक लीक को ठीक नहीं किया गया, मैं एक पल को नहीं सोया। हमारे देश के भाई और साथी थे। उनकी जिंदगी दांव पर लगी थी.’



  • Jul 15, 2025 16:26 IST

    मन ही मन वह भगवान से प्रार्थना कर रही थी: आशा शुक्ला

    इस खास मौके पर शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने कहा कि बेटा बहुत बड़े मिशन से लौटा है. उन्होंने आंखों में  आंसू आना स्वाभाविक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैसे गया और कैसे वापस आया. यह सब देखना एक  बड़ी बात थी. बेटे के लौटने पर वह ही खुश हैं. मां का कहना है कि मन ही मन वह भगवान से प्रार्थना कर रही   थी. वह यही चाह रही थीं कि लैंडिंग सुरक्षित हो जाए. अब सारा डर खत्म हो चुका है और वे पूरी तरह निश्चिंत हैं.

     



  • Jul 15, 2025 16:15 IST

    'एक अरब सपनों को प्रेरित किया', शुभांशु शुक्ला का पीएम मोदी ने इस तरह से धरती पर स्वागत किया 

    "एक अरब सपनों को प्रेरित किया": पीएम मोदी ने ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने इस तरह से उनका धरती पर स्वागत किया. उन्होंने Ax-4 मिशन का संचालन किया था.



  • Jul 15, 2025 15:58 IST

    स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल से उतरे शुभांशु शक्ला

    अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शक्ला की 18 दिन की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) यात्रा समापन हो गया है. वह कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल से उतरे. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 चालक दल ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने के बाद ड्रैगन अंतरिक्ष यान से रिकवरी वाहन पर चढ़ने में सहायता की.



  • Jul 15, 2025 15:12 IST

    धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला, परिवार ने लखनऊ में मनाया बेटे की वापसी का जश्न

    Shubhanshu Shukla Return Live: शुभांशु शुक्ला धरती पर वापस लौट आए हैं. इस बीच लखनऊ में जश्न का माहौल है. लखनऊ स्थित शुभांशु शुक्ला के घर पर पूरे परिवारक ने बेटे की वापसी का जश्न मनाया.



  • Jul 15, 2025 15:04 IST

    धरती पर पहुंचे शुभांशु शुक्ला, कैलिफोर्निया तट पर उतरा यान

    Shubhanshu Shukla Return Live: शुभांशु शुक्ला धरती पर पहुंच गए हैं. उनका यान कैलिफोर्निया के तट पर प्रशांत महासागर में उतरा.



  • Jul 15, 2025 14:54 IST

    बंद किया गया ड्रैगन का नोजकोन

    Shubhanshu Shukla Return Live: कुछ ही देर में शुभांशु शुक्ला अपने साथियों के साथ धरती पर लौट आएंगे. ड्रैगन का नोज़कोन बंद कर दिया गया है और पुनः प्रवेश के लिए सुरक्षित कर दिया गया है. स्प्लैशडाउन लगभग 7 मिनट बाद होगा.

    
    



  • Jul 15, 2025 14:52 IST

    शुभांशु शुक्ला के घर पर उत्सव जैसा माहौल

    Shubhanshu Shukla Return Live: शुभांशु शुक्ला कुछ देर बाद धरती पर वापस लौट आएंगे. ऐसे में उनके गृहनगर लखनऊ में उत्सव जैसा माहौल है. पूरे शहर भर में जगह-जगह ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पोस्टर लगाए गए हैं. जिनमें उन्हें शुभकामनाएं दी गई हैं. पूरा लखनऊ अपने बेटे की वापसी का इंतजार कर रहा है.  पूरे शहर में दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर जारी है. शुभांशु शुक्ला के घर को रोशनी से सजाया गया है पूरे घर में उनके बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए हैं.



  • Jul 15, 2025 14:48 IST

    धरती से बस 100 किमी दूर हैं शुभांशु शुक्ला

    Shubhanshu Shukla Return Live: बता दें कि शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष यानी करीब 27300 किमी की गति से धरती के चारों और घूम रहा है. और वह अभी धरती से करीब 100 किमी ऊपर है.



  • Jul 15, 2025 14:46 IST

    अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर 18 दिन तक शुभांशु शुक्ला ने किये ये शोध

    Shubhanshu Shukla Return Live: बता दें कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने आईएसएस पर 18 दिन बिताए. इस दौरान उन्होंने वहीं 60 प्रयोग किए. इनमें सात प्रयोग इसरो के थे. शुभांशु अपने साथ 263 किलो वैज्ञानिक सामान लेकर पृथ्वी पर लौट रहे हैं. जिससे भविष्य में अंतरिक्ष कार्यक्रमों को बड़ी मदद मिल सकती है. बता दें कि इसरो साल 2027 में अपना पहला मानव मिशन गगनयान लॉन्च करेगा. ऐसे में इस मिशन को काफी अहम माना जा रहा है. बता दें कि शुभांशु शुक्ला को एक्सिओम-4 मिशन पर भेजने के लिए भारत ने 550 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. 



  • Jul 15, 2025 14:40 IST

    थोड़ी देर में धरती पर लौटेंगे शुभांशु शुक्ला

    Shubhanshu Shukla Return Live Update: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला कुछ देर बाद धरती पर लौटेंगे. उनका अंतरिक्ष यानी 3.01 बजे कैलिफोर्निया के पास समुद्र में उतरेगा.



  • Jul 15, 2025 13:56 IST

    पृथ्वी के वायुमंडल में दाखिल हुआ कैप्सूल

    Shubhanshu Shukla Return Live: इसके बाद मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे हीट शील्ड को तैयार किया गया. उसके बाद दोपहर करीब 1.30 बजे कैप्सूल ने पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश किया. अब करीब 2.30 बजे हीट शील्ड पृथ्वी के वायुमंडल में तेजी से आगे बढ़ेगी, इस दौरान हीट शील्ड का तापमान 1600 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा. इस चरण को सबसे चुनौतीपूर्ण माना जाता है.

    दरअसल, जब अंतरिक्ष यान पृथ्वी की परिक्रमा करने के बाद जब धरती पर उतरता है तब उसकी गति को कम किया जाता है. यान की गति को कम करने के लिए अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर्स (छोटे इंजन) को एक निश्चित समय और दिशा में दागा जाता है. जिसे ‘डी-ऑर्बिट बर्न’ कहते हैं. धरती के वायुमंडल में सफलतापूर्वक दाखिल होने के बाद धरती की सतह से करीब 5.7 किलोमीटर ऊपर कैप्सूल का पहला पैराशूट खोला जाता है.

    जब कैप्सूल धरती से दो किलोमीटर ऊपर होता है तब उसका दूसरा पैराशूट खोला जाता है. इसके बाद कैप्सूल दोपहर करीब 3.01 बजे कैलिफोर्निया के समुद्र में लैंड करेगा. नासा के विशेषज्ञों के मुताबिक, पानी एक प्राकृतिक कुशन की तरह काम करता है, जो कठोर जमीनी लैंडिंग की तुलना में अंतरिक्ष यात्रियों पर पड़ने वाले प्रभाव बल को कम करता है. इसीलिए अंतरिक्ष यात्रियों की लैंडिंग को हमेशा समुद्र में ही कराया जाता है. जिसे स्प्लैशडाउन कहा जाता है. 



  • Jul 15, 2025 13:46 IST

    आठ चरण में धरती पर वापस लौटेगा कैप्सूल

    Axiom-4 Mission Live Update: अब से करीब सवा घंटे बाद शुभांशु शुक्ला धरती पर वापस लौट आएंगे. लेकिन उनकी वापसी का ये मिशन 8 चरण में पूरा होगा. पहले चरण के तहत सोमवार शाम 4.45 बजे शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 मिशन के तीन क्रू मेंबर्स के साथ ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट आईएसएस से अनडॉक यानी अलग हुआ था. उसके बाद शाम 5.11 बजे कैप्सूल का इंजन बर्न ऑन किया गया. 



  • Jul 15, 2025 13:42 IST

    थोड़ी देर बाद धरती पर लौटेगा भारत का लाल, 3.01 बजे उतरेगा शुभांशु शुक्ला का यान

    Shubhanshu Shukla Return Live Update: भारत के लाल शुभांशु शुक्ला की आज धरती पर वापसी हो रही है. इसे लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. लखनऊ स्थित शुभांशु शुक्ला के घर को उनकी तस्वीरों से सजाया गया है. पूरा देश देश के दूसरे अंतरिक्ष यात्रा शुभांशु शुक्ला का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बता दें कि शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के तहत 25 जून को अपने तीन अन्य साथियों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए थे. जहां उन्होंने 18 दिन बिताए और अब वह वापस धरती पर आ रहे हैं.



ISS International Space Station Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission Group Captain Shubhanshu Shukla Shubhanshu Shukla Return
      
Advertisment