अमेरिका के जॉर्जिया में गोलीबारी, 4 लोगों की हत्या, मरने वालों में एक भारतीय भी शामिल

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर लॉरेंसविले शहर में हुए एक कथित पारिवारिक विवाद में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में  एक नागरिक की भी मौत हो गई.

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर लॉरेंसविले शहर में हुए एक कथित पारिवारिक विवाद में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में  एक नागरिक की भी मौत हो गई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
murder

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर लॉरेंसविले शहर में पारिवारिक विवाद में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में  एक नागरिक की भी मौत हो गई. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट की माने, तो लॉरेंसविले शहर में हुई इस  घटना में शुक्रवार सुबह चार लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना के समय घर के अंदर तीन बच्चे मौजूद थे. घटना के दौरान बच्चों ने अलमारी में छिपकर और पुलिस को कॉल करके अपनी जान बचाई.

Advertisment

जॉर्जिया की राजधानी अटलांटा में भारतीय दूतावास ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया. उसने लिखा, 'हम गोलीबारी की घटना से काफी दुखी हैं. यह किसी पारिवारिक विवाद से जुड़ा है. इसमें  एक भारतीय नागरिक भी शामिल था. इस दौरान शूटर को पकड़ लिया गया है. पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी. 

मृतकों की पहचान

संदिग्ध की पहचान अटलांटा के 51 वर्षीय विजय कुमार के रूप में सामने आई है. ग्विनेट काउंटी पुलिस के अनुसार, पीड़ितों की पहचान कुमार की पत्नी मीमू डोगरा, 43, गौरव कुमार, 33, निधि चंदर, 37, और हरीश चंदर, 38 के रूप में सामने आई है. 

जानें क्या लगाए आरोप 

रिपोर्ट में जानकारी दी है कि संदिग्ध आरोपी पर चार मामले पहले से चल रहे हैं. इसमें गंभीर हमले में चार मामले हत्या, चार मामलों में दुर्भावनापूर्ण हत्या के केस दर्ज हैं. बच्चों के प्रति क्रूरता का एक मामला है और तीसरे दर्जे में बच्चों के प्रति क्रूरता के दो मामलों का आरोप लगाया गया है.

World News
Advertisment