Bali Ferry Tragedy: इंडोनेशिया के बाली द्वीप के पास गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया है. यहां 65 लोगों को ले जा रहा एक जहाज डूब गया है. जिससे चार लोगों की मौत हो गई है. 23 लोगों को बचा भी लिया गया है. हालांकि, 38 लोग अभी भी लापता है. जहाज का नाम KMP टुनु प्रतामा जया नामक है. ये पूर्वी जावा के केतापांग बंदरगाह से बाली के गिलिमानुक बंदरगाह जा रहा था. दोनों बंदरगाहों के बीच 50 किलोमीटर की दूरी है.
30 मिनट बाद ही डूब गई नाव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान रवाना होने के लगभग 30 मिनट बाद ही डूब गई. जहाज में करीब 53 यात्री और 12 कू मेंबर सवार थे. इसके अलावा, जहाज पर ट्रकों सहित कुल 22 वाहन भी लदे हुए थे. अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और 23 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. रेस्क्यू किए गए कई लोगों की हालत गंभीर है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में इस वजह से आ रही है परेशानी
सुरबाया रेस्क्यू एजेंसी ने गुरुवार को एक बयान जारी किया. बयान में उन्होंने बताया कि जहाज स्थानीय समयानुसार करीब 11 बजकर 20 मिनट पर डूबी है. बचाव के लिए नौ बोट से लापता लोगों की तलाश की जा रही है. समुद्री लहरों की ऊंचाई दो मीटर तक है, जिस वजह से रेस्क्यू फोर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी ने कहा कि जब तक हर एक लापता लोगों की जानकारी नहीं मिल जाती, तब तक हम उन्हें ढूंढने का प्रयास करते रहेंगे.
साल की शुरुआत में भी इंडोनेशिया में हुआ हादसा
इंडिनेशिया में ही जनवरी को भी एक नाव डूब गई थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी. इंडोनेशिया के मालुकु में एक स्पीड बोट दो नोना बोट तीन जनवरी 2025 को डूब गई थी. हादसा एक तैरती लकड़ी के लट्ठ से टकराने की वजह से हुआ. टकराव के कारण नाव का पतवार टूट गया और नाव डूब गई. नाव में कुल 30 यात्री सवार थे, जिनमें से आठ लोगों की मौत हो गई. बचे हुए लोगों में भी कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.