/newsnation/media/media_files/2025/06/05/l6on8PNWFTFBwY43ige4.png)
Rahul Gandhi and Shashi Tharoor
नरेंदर ने सरेंडर कर दिया….राहुल गांधी अपने इस बयान के कारण चौतरफा हमला झेल रहे हैं. भाजपा तो राहुल गांधी पर निशाना साध ही रही है लेकिन अब तो कांग्रेस सांसद भी राहुल गांधी के बायन को काट रहे हैं. कांग्रेस सासंद शशि थरूर ने राहुल गांधी के इस बायन को खारिज कर दिया है और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.
ये भी पढें- MP के सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, बोले- इसलिए पप्पू हैं राहुल गांधी
पढ़ें क्या बोले शशि थरूर
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में शशि थरूर एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वे भारतीय सेना के पराक्रम, ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के बारे में बात कर रहे थे. इस दौरान, कार्यक्रम में उनसे सवाल किया गया कि आपके पार्टी के ही लीडर राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के सामने सरेंडर कर दिया. सवाल सुनते ही थरूर पहले तो हंसते हैं. इसके बाद थरूर ने कहा कि हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बहुत सम्मान करते हैं. हमारे मन में उनके प्रति सम्मान के भाव हैं. लेकिन मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि हमने किसी को भी मध्यस्थता करने के लिए नहीं कहा था.
#WATCH वाशिंगटन डीसी: राहुल गांधी के हालिया बयान और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के सवाल पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रति हमारे मन में बहुत सम्मान है। हम अपने लिए बस इतना ही कह सकते हैं कि हमने कभी किसी से… pic.twitter.com/Z2agNh1ocg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2025
हम पर कोई भी दबाव नहीं डाल सकता
कार्यक्रम में इसी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने कई बार कहा है कि हमें उस तरह से बात करने में कोई परेशानी नहीं है, जैसे पाकिस्तान करता है. अगर वह आतंकवाद की भाषा में बात करेगा तो हम सेना से उसका जवाब देंगे. हमने युद्ध किसी के दबाव में नहीं रोका, हमने युद्ध इसलिए रोका कि हम युद्ध रोकना चाहते थे. हम पर कोई दबाव नहीं डाल सकता. युद्ध विराम के लिए असल में क्या हुआ था, ये बात सिर्फ हम और पाकिस्तान ही बता सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ‘पाकिस्तानी आर्मी चीफ और आतंकवादियों ने जो नहीं कहा, वो राहुल गांधी ने कह दिया’, BJP का निशाना