शशि शरूर के पत्रकार बेटे ने पिता से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूछा सवाल, तो दिया ये जवाब

Shashi Sharoor: भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शशि थरूर से वॉशिंगटन डीसी में एक उनके पत्रकार बेटे ने ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल दागा. जिसका जवाब भी कांग्रेस नेता ने बड़े मजेदार अंदाज में दिया.

Shashi Sharoor: भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शशि थरूर से वॉशिंगटन डीसी में एक उनके पत्रकार बेटे ने ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल दागा. जिसका जवाब भी कांग्रेस नेता ने बड़े मजेदार अंदाज में दिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
shashi Tharoor and his Son

शशि शरूर के पत्रकार बेटे ने पिता से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूछा सवाल Photograph: (PTI)

Shashi Sharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में है. ये प्रतिनिधिमंडल पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशषन सिंदूर को लेकर चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक अभियान के तहत अमेरिका पहुंचा है. जब ये प्रतिनिधिमंडल राजधानी वॉशिंगटन डीसी पहुंचा तो वहां एक भावुक कर देने वाला पल देखने को मिला.

Advertisment

दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर से एक अमेरिकी पत्रकार ने सवाल पूछा. ये पत्रकार कोई और नहीं बल्कि शशि थरूर के खुद के बेटे ईशान थरूर थे. बेटे के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि, पाकिस्तान के विरुद्ध बिना पुख्ता प्रमाणों के भारत ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम नहीं देता.

ईशान थरूर ने पिता से पूछा ये सवाल

बता दें कि शशि थरूर के बेटे ईशान थरूर पेशे से जर्नलिस्ट हैं, उन्होंने अपने पिता शशि थरूर से मजाकिया लहजे में 'व्यक्तिगत क्षमता में और आपसे मिलने के बहाने' सवाल पूछने की इजाजत मांगी थी. इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद पर एक गंभीर सवाल भी किया. हालांकि जैसे ही ईशान ने माइक लिया, कांग्रेस सांसद थरूर मुस्कुराए और उन्हें जवाब देने से पहले माइक को ठीक से उठाने को लेकर इशारा भी किया. इसके साथ ही थरूर ने हंसते हुए कहा, इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. यह मेरा बेटा है. उसके बाद ईशान थरूर ने पिता से पूछा कि, 'क्या किसी देश ने भारत से सबूत मांगा कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ है, क्योंकि पाकिस्तान बार-बार इनकार करता आया है?'

 

कांग्रेस सांसद थरूर ने दिया ये जवाब

ईशान थरूर के सवाल पर पहले तो शशि थरूर मुस्कुराए और फिर कहा, मुझे खुशी है कि आपने यह सवाल उठाया. मैंने ये सब पहले से तय नहीं किया था, वादा करता हूं कि ये लड़का अपने पिता के साथ भी ऐसा करता है. शशि थरूर ने जवाब देते हुए कहा कि किसी भी विदेशी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सबूत नहीं मांगे. लेकिन मीडिया ने जरूर मांगे हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने पूरा भरोसा होने पर ही कार्रवाई की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी जानता है कि पाकिस्तान लगातार आतंक को समर्थन देता आया है. थरूर ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से भारत पर 37 आतंकी हमले हुए और हर बार उसने संलिप्तता से इनकार किया. उसने लादेन के भी अपने यहां होने से इनकार किया, लेकिन वह वहां मिला था.

ये भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, RCB का मार्केटिंग हेड गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: PM मोदी आज कश्मीर को देंगे बड़ी सौगात, चिनाब ब्रिज का करेंगे उद्घाटन, वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

world news in hindi World News Shashi Tharoor Operation Sindoor Ishaan Tharoor
      
Advertisment