/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/06/sharif-73.jpg)
Shahbaz Sharif (ani)
Shahbaz Sharif Condom Remark: पड़ोसी देश के पीएम शहबाज शरीफ का एक पोस्ट वायरल हो रही है. इसमें वह सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर मैसेज करते करते और इसके तुरंत बाद इसे डिलीट कर देते हैं. मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी. उसे संदेश को करोड़ों लोग देख चुके थे. लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पड़ोसी देश में शिक्षा का स्तर क्या है. इस वाक्या से अंदाजा लगाया जा सकता है.
दरअसल, वे अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इजरायल के हमले की निंदा कर रहे थे. उसे अंग्रेजी में कंडेम की बजाय कंडोम लिखा. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह संदेश वायरल हो गया और करोड़ों लोगों के आगे हंसी का पात्र बने.
पाकिस्तान में शिक्षा का स्तर
UNICEF की एक रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान में 5–16 आयु वर्ग के करीब 22.8 मिलियन यानी दो करोड़ 28 लाख बच्चे स्कूल से ड्रॉप आउट है. ये आकंड़ा विश्व के मुकाबले अधिक है. यह आंकड़ा बच्चों की कुल आबादी के करीब 44 प्रतिशत तक है.UNESCO‑GEM रिपोर्ट के अनुसार, लड़कियों की शिक्षा में पाकिस्तान की रफ्तार काफी कम है.
जानें शहबाज ने क्या लिखा
शहबाज ने कहा, वे बेहद मजबूती के साथ बिना किसी उकसावे के इजरायल की ओर से ईरान पर किए हमले की निंदा करते हैं. इस पर वह कंडेम की जगह कंडोम लिख बैठे. उन्होंने कहा कि यह कदम बेहद गैर-जिम्मेदाराना है. यह इस क्षेत्र को अस्थिर करेगा. हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय और यूनाइटेड नेशन से यह अनुरोध करते हैं कि इसे आगे बढ़ने से रोकने को लेकर कदम उठाने की आवश्यकता है.
शहबाज ने तुरंत डिलीट किया पोस्ट
सोशल मीडिया पर मजाक बनता देख पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से तुरंत इस पोस्ट को हटा दिया गया. मगर इसे लाखों लोगों ने देख लिया. तब काफी डैमेज हो चुका था. इस कमेंट से संबंधित स्क्रीनशॉट ले लिए गए थे. यह संदेश काफी ट्रोल हो रहा है. इस तरह की चर्चा भी उठी कि कंडोम वाला पोस्ट एडिट करके तो नहीं बनाया गया. इसपर एक्स के एआई ग्रोथ से सवाल किया गया. उसने कहा कि हम डिलीट एक्स पोस्ट को वापस तो नहीं ला सकते लेकिन उसने माना कि 13 जून के इस पोस्ट पर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सही था.