सर्बिया की संसद में बवाल, विपक्षी सांसदों ने फेंके कई स्मोक बम और आंसू गैस के गोले

सर्बिया की संसद में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया है. इस सरकार का विरोध करते हुए सांसदों ने सदन में ही स्मोक ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले भी फेंके.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Serbia Opposition Leaders throw somke grenades in Parliament

Serbia: संसद में आपने कई तरह की बहस देखी होंगी. कई बार किसी मतभेद के चलते शोर या फिर हाथापाई भी देखी होगी. लेकिन यूरोपीय देश सर्बिया की संसद में जो कुछ हुआ वो शायद न तो पहले आपने सुना या पढ़ा होगा. दरअसल सर्बिया की संसद में विपक्षी सांसदों ने हंगामे का स्तर इस कदर बढ़ा दिया कि संसद में ही स्मोक ग्रेनेड फेंक दिए. सर्बिया की सदन में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया है जब विपक्षी सांसदों ने स्मोक ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेंकना शुरू कर दिए. इसके बाद पूरी संसद में हर तर धुआं-धुआं हो गया. 

Advertisment

क्या है पूरा मामला

सर्बिया की संसद में सदन की कार्यवाही चल रही थी. अचानक विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. विरोध इस कदर बढ़ गया है कि इन सांसदों में सदन में ही आंसू गैस और स्मोक ग्रेनेड फेंकना शुरू कर दिए. इन गोलों से काला और गुलाबी रंग का धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते हुए पूरे सदन में फैल गया. 

क्यों फेंके स्मोक ग्रेनेड

मिली जानकारी के मुताबिक विपक्षी सांसद सरकार की कुछ नीतियों से काफी नाराज थे. इसका लगातार विरोध कर रहे थे. सरकार की नीतियों से नाराज कुछ छात्र भी प्रदर्शन कर रहे हैं जिनके समर्थन में विपक्षी सांसदों ने सदन में हंगामा किया और फिर आंसू गैस और स्मोक ग्रेनेड फेंके. 

इस वजह से नाराज विपक्षी सांसद

बताया जा रहा है कि सरकार की नीतियों के अलावा जो सबसे बड़ी वजह है वह यह कि चार महीने पहले सर्बिया में रेलवे स्टेशन की छत गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हुए और अब सदन में हालात स्मोक ग्रेनेड    और आंसू गैस गोलों तक पहुंच गए. 

ऐसे शुरू हुआ हंगामा

बता दें कि मंगलवार को जैसे ही सर्बिया प्रगतिशील पार्टी (SNS) के नेतृत्व वाली सत्ताधारी दल ने सत्र के एजेंडे को हरी झंडी दिखाने के बाद कार्यवाही शुरू की उसके तुरंत बाद ही विपक्षी नेता अपनी सीट से धीरे-धीरे उठना शुरू हो गए. उन्होंने संसद के अध्यक्ष की कुर्सी की ओर बढ़ना शुरू कर दिया. इस बीच उनकी हाथापाई सिक्योरिटी गार्ड से हो गई. इस बीच कुछ सांसदों ने स्मोक ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेंकना शुरू कर दिए. 

Serbia Parliament Serbia world news in hindi Latest World News mayhem in serbia parliament
      
Advertisment