/newsnation/media/media_files/2025/03/04/g3RaEIPrJEATpiFahmie.jpg)
Serbia: संसद में आपने कई तरह की बहस देखी होंगी. कई बार किसी मतभेद के चलते शोर या फिर हाथापाई भी देखी होगी. लेकिन यूरोपीय देश सर्बिया की संसद में जो कुछ हुआ वो शायद न तो पहले आपने सुना या पढ़ा होगा. दरअसल सर्बिया की संसद में विपक्षी सांसदों ने हंगामे का स्तर इस कदर बढ़ा दिया कि संसद में ही स्मोक ग्रेनेड फेंक दिए. सर्बिया की सदन में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया है जब विपक्षी सांसदों ने स्मोक ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेंकना शुरू कर दिए. इसके बाद पूरी संसद में हर तर धुआं-धुआं हो गया.
क्या है पूरा मामला
सर्बिया की संसद में सदन की कार्यवाही चल रही थी. अचानक विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. विरोध इस कदर बढ़ गया है कि इन सांसदों में सदन में ही आंसू गैस और स्मोक ग्रेनेड फेंकना शुरू कर दिए. इन गोलों से काला और गुलाबी रंग का धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते हुए पूरे सदन में फैल गया.
Welcome to Serbia!
— Foreign policy (@ForeignpolicyWB) March 4, 2025
The dictator must resign!pic.twitter.com/7DjMDpwQKn
क्यों फेंके स्मोक ग्रेनेड
मिली जानकारी के मुताबिक विपक्षी सांसद सरकार की कुछ नीतियों से काफी नाराज थे. इसका लगातार विरोध कर रहे थे. सरकार की नीतियों से नाराज कुछ छात्र भी प्रदर्शन कर रहे हैं जिनके समर्थन में विपक्षी सांसदों ने सदन में हंगामा किया और फिर आंसू गैस और स्मोक ग्रेनेड फेंके.
#Serbia 🇷🇸: another crazy day in the parliament as opposition lawmakers lit fireworks in protests of #Vucic's corrupt government. pic.twitter.com/gzGWMPQ9yc
— Thomas van Linge (@ThomasVLinge) March 4, 2025
इस वजह से नाराज विपक्षी सांसद
बताया जा रहा है कि सरकार की नीतियों के अलावा जो सबसे बड़ी वजह है वह यह कि चार महीने पहले सर्बिया में रेलवे स्टेशन की छत गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हुए और अब सदन में हालात स्मोक ग्रेनेड और आंसू गैस गोलों तक पहुंच गए.
ऐसे शुरू हुआ हंगामा
बता दें कि मंगलवार को जैसे ही सर्बिया प्रगतिशील पार्टी (SNS) के नेतृत्व वाली सत्ताधारी दल ने सत्र के एजेंडे को हरी झंडी दिखाने के बाद कार्यवाही शुरू की उसके तुरंत बाद ही विपक्षी नेता अपनी सीट से धीरे-धीरे उठना शुरू हो गए. उन्होंने संसद के अध्यक्ष की कुर्सी की ओर बढ़ना शुरू कर दिया. इस बीच उनकी हाथापाई सिक्योरिटी गार्ड से हो गई. इस बीच कुछ सांसदों ने स्मोक ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेंकना शुरू कर दिए.