कनाडा में कपिल शर्मा के कैफ़े पर दूसरी बार फायरिंग, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी

कनाडा स्थित मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफ़े पर एक बार फिर हमला हुआ है. दो गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कपिल को धमकी भी दी है.

कनाडा स्थित मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफ़े पर एक बार फिर हमला हुआ है. दो गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कपिल को धमकी भी दी है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Kapil Sharma Cafe

कैप्स कैफे पर दूसरी बार फायरिंग Photograph: (SM)

कनाडा के सुर्रे शहर में स्थित मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे ‘Kap's Cafe’ पर इस महीने दूसरी बार फायरिंग की गई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कम से कम 25 गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है. वीडियो में एक धमकी भरी आवाज भी सुनाई देती है, जिसमें कहा गया, “हमने टारगेट को कॉल किया था, लेकिन उसने रिंग नहीं सुनी, इसलिए हमें एक्शन लेना पड़ा.

Advertisment

अगर अगली बार भी उसने नहीं सुना, तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी.” इस हमले की जिम्मेदारी दो गैंग गोल्डी ढिल्लों गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट्स में ली है. दोनों ही गैंग भारत में सक्रिय कुख्यात अपराधी नेटवर्क से जुड़े हैं. 

किस गैंग ने ली जिम्मेदारी? 

मुंबई पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं. हमले के पीछे की साजिश, और भारत में दी गई धमकियों के कनेक्शन को खंगाला जा रहा है.  इससे पहले 10 जुलाई को कैफे पर पहली बार फायरिंग हुई थी, जब कैफे में कुछ कर्मचारी मौजूद थे. इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ था, लेकिन कैफे की खिड़कियों पर 10 से ज्यादा बुलेट होल्स मिले थे.

आतंकी संगठन ने किया था पहला हमला

इस घटना की जिम्मेदारी बाद में Babbar Khalsa International (BKI) नामक प्रतिबंधित आतंकी संगठन के आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. उसने आरोप लगाया था कि कपिल शर्मा के शो में किसी प्रतिभागी ने निहंग सिखों की पारंपरिक पोशाक और आचरण का मजाक उड़ाया, जिससे समुदाय की भावनाएं आहत हुईं. BKI को कनाडा सरकार ने भी आतंकवादी संगठन के रूप में चिन्हित किया है और हरजीत लड्डी भारत की NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है.

कैफे ने बयान में क्या कहा? 

Kap’s Cafe की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि वे किसी भी प्रकार की हिंसा के आगे नहीं झुकेंगे और कैफे को सद्भाव और समुदाय की गर्माहट का प्रतीक बनाए रखेंगे. 

ये भी पढ़ें- ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज, इस बार आ रहे हैं ये सितारे

ये भी पढ़ें- कृष्णा अभिषेक के नए अवतार को देख कंफ्यूज हुए फैंस, 'कहीं ये असली चार्ली चैप्लिन तो नहीं'

Kapil Sharma Canada Cafe Kapil Sharma Cafe Firing Video kapil sharma cafe
      
Advertisment