New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/16/FLjeFB5dcEAVMgWDjgdN.jpg)
SCO के मंच से भारत का पाकिस्तान को कड़ा संदेश (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
SCO के मंच से भारत का पाकिस्तान को कड़ा संदेश (Social Media)
SCO Summit 2024: इस्लामाबाद में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आतंकवाद, अलगावाद और चरमपंथ पर खरी खरी सुनाई. उन्होंने पाकिस्तान को SCO परिषद की अध्यक्षता की बधाई दी, साथ इस महत्वपूर्ण समय में आपसी सहयोग की आवश्यकता पर भी जोर दिया.
विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने कहा कि हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब दुनिया दो बड़े संघर्षों का सामना कर रही है, जिनके वैश्विक प्रभाव हैं. कोविड महामारी ने विकासशील देशों को गहरा आघात पहुंचाया है, जबकि जलवायु परिवर्तन, आपूर्ति श्रृंखला में अनिश्चितता और वित्तीय अस्थिरता विकास को बाधित कर रही है. इन सभी चुनौतियों के बीच, प्रौद्योगिकी से उम्मीदें हैं, लेकिन इसके साथ नए चिंताएं भी उत्पन्न हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: दिवाली पर रिजर्वेशन की टेंशन हुई खत्म, बिना टिकट भी कर सकते हैं रेल में यात्रा, नियमों में हुआ बदलाव
विदेश मंत्री ने SCO चार्टर के अनुच्छेद 1 का हवाला देते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य आपसी विश्वास, मित्रता और अच्छे पड़ोसी संबंधों को मजबूत करना है. एससीओ के गठन के समय से ही आतंकवाद, अलगाववाद और चरमपंथ से निपटना इसके प्राथमिक लक्ष्य रहे हैं, जो आज पहले से भी अधिक प्रासंगिक हैं.
इसके साथ ही एससीओ समिट में भारत ने सहयोग की कमी और आपसी विश्वास की कमी की स्थिति में ईमानदारी से संवाद की अपील की. डॉ. जयशंकर ने कहा कि SCO सदस्य देशों के बीच व्यापार, निवेश, और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग से क्षेत्रीय विकास में काफी वृद्धि हो सकती है. लेकिन यह सहयोग तभी संभव होगा जब यह आपसी सम्मान, संप्रभुता की मान्यता और क्षेत्रीय अखंडता पर आधारित हो.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला ने ली जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ, सरकार में शामिल नहीं हुई कांग्रेस
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आगे कहा कि विकास और शांति स्थिरता पर निर्भर करते हैं. यदि सीमाओं के पार आतंकवाद, अलगाववाद और चरमपंथ जैसी गतिविधियां जारी रहती हैं, तो व्यापार, ऊर्जा, और लोगों के बीच संपर्क को प्रोत्साहन मिलना कठिन हो जाएगा. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बल दिया कि SCO को इन बुराइयों के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: तबाही का अलर्ट! दिन में छा गया अंधेरा, 18 अक्तूबर तक घरों में कैद हो जाएंगे लोग, 4 दिनों का राशन-पानी भरने की चेतावनी
भारत की वैश्विक पहलों पर चर्चा करते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सोलर अलायंस, आपदा प्रबंधन और मिशन लाइफ जैसे प्रयासों का उल्लेख किया, जो जलवायु और सतत जीवनशैली के लिए महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने बताया कि योग और मिलेटस को बढ़ावा देना न केवल स्वास्थ्य, बल्कि पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है. इस दौरान डॉक्टर जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की आवश्यकता पर भी जोर दिया.