/newsnation/media/media_files/2024/11/15/dJ6XLVJDEVk30OZRf7rU.jpg)
File Image (freepik)
एशियाई देश इंडोनेशिया से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के जावा द्वीप पर एक इस्लामिक स्कूल की बिल्डिंग ढह गई. इसके मलबे के नीचे करीब 65 बच्चों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. कहा जा रहा है कि बिल्डिंग निर्माणाधीन थी और अचानक ढग गई.
पीड़ित बच्चों को ऑक्सीजन और पानी दिया जा रहा है
बता दें. जावा के सिदोअर्जो शहर में अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की कंक्रीट की एक टंपरेरी बिल्डिंग गिरी है. मलबे में फंसे छात्रों तक ऑक्सीजन और पानी पहुंचाया जा रहा है. रेस्क्यू टीम के कर्मचारी, स्थानीय पुलिस के साथ-साथ आर्मी के जवान मलबे की खुदाई कर रहे हैं. बचाव कर्मियों को संदेह है कि मलबे में फंसे बच्चे दिखाई दे रहे है. आशंका है कि मृतकों का आकंड़ा बढ़ सकता है.
नोटिस लगाकर दी गई सूचना
स्कूल परिसर के कमांड पोस्ट पर एक नोटिस लगाया गया है, जिससे हादसे की जानकारी को परिजनों तक पहुंचाया जा सके. मलबे में जो छात्र दबे हुए हैं, वे करीब सातवीं क्लास से 11वीं क्लास के बीच के है. 12 से 17 साल की उनकी उम्र है. अपने बच्चों की सलामती के लिए लोग दुआएं कर रहे हैं. परिजन रो रहे हैं. अस्पतालों और घटनास्थल पर परिजनों की भीड़ जमा है. वे अपने बच्चों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.