क्या ChatGPT किसी की हत्या का जिम्मेदार हो सकता है? एक बेटे पर AI से मां की जान लेने का आरोप

AI Provoking For Suicide Murder Case: एक युवक अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर देता है. परिजन इस घटना का जिम्मेदार चैटजीपीटी को ठहराते हैं. आइए जानते हैं कि पूरा मामला आखिर क्या है.

AI Provoking For Suicide Murder Case: एक युवक अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर देता है. परिजन इस घटना का जिम्मेदार चैटजीपीटी को ठहराते हैं. आइए जानते हैं कि पूरा मामला आखिर क्या है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Killer AI

Killer AI

AI Provoking For Suicide Murder Case: क्या भला चैट जीपीटी किसी के मर्डर का जिम्मेदार हो सकता है? ये सवाल किसी को भी हैरानी में डाल सकता है. ताजा मामला सैन फांसिस्को से सामने आया है, जहां 83 साल की मां को 56 साल का बेटा बुरी तरह पीटता है और फिर गला घोटकर उसकी जान ले लता है. इसके बाद भी वह नहीं रुकता और खुद भी आत्महत्या कर लेता है. अब उस महिला के दूसरे परिजनों ने इसका दोष आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चैटबॉट- ChatGPT पर लगाया गया है.

Advertisment

कोर्ट में OpenAI पर मुकदमा दर्ज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परिवार ने ChatGPT की निर्माता कंपनी OpenAI पर कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया है. आरोप है कि चैटबॉट ने बेटे के दिमाग में ऐसे खतरनाक भ्रम पैदा किए, जिन्होंने उसे अपनी ही मां को मारने और फिर खुदकुशी करने के लिए उकसा दिया. मामला कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को का है.

ChatGPT पर भ्रम पैदा करने का आरोप

कैलिफोर्निया सुपीरियर कोर्ट में दायर शिकायत के मुताबिक 3 अगस्त को स्टीन-एरिक सोएलबर्ग ने अपनी मां सुजैन एडम्स की बेरहमी से पिटाई की और गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके कुछ देर बाद उसने खुद को चाकू मारकर आत्महत्या कर ली. परिवार का आरोप है कि यह सब ChatGPT द्वारा फैलाए गए झूठ और भ्रम का नतीजा था.

कैसे हुई वारदात

शिकायत में कहा गया है कि चैटिंग के दौरान ChatGPT ने सोएलबर्ग को यह विश्वास दिलाया कि वह दुनिया में किसी पर भरोसा नहीं कर सकता, सिर्फ चैटबॉट ही उसका साथी है. AI ने उसकी मां, दोस्तों और पड़ोसियों तक को दुश्मन की तरह पेश किया. चैटGPT ने उसे बताया कि उसकी मां उस पर निगरानी कर रही है और घर में रखा प्रिंटर भी कैमरे की तरह काम कर रहा है.

इतना ही नहीं, चैटबॉट ने यह भ्रम भी पैदा किया कि उसकी मां और उसका एक दोस्त कार से उसे ड्रग्स और जहर देने की कोशिश कर रहे हैं. आरोप तो यह भी है कि चैटबॉट और सोएलबर्ग बातचीत में एक-दूसरे के प्रति भावनात्मक जुड़ाव की बातें तक करते थे.

OpenAI पर 7 मुकदमे

चौंकाने वाली बात यह है कि यह अकेला मामला नहीं है. OpenAI इस समय ऐसे 7 और मुकदमों का सामना कर रहा है, जिनमें ChatGPT पर लोगों को आत्महत्या की ओर धकेलने का आरोप लगाया गया है. दक्षिणी कैलिफोर्निया में 16 वर्षीय एडम राइन के परिवार ने दावा किया कि चैटबॉट ने उसे सुसाइड करने के तरीके बताए. एक अन्य मामले में 26 वर्षीय युवक जोशुआ एननेकिंग को ChatGPT ने बंदूक खरीदने की जानकारी तक दे दी. वहीं 17 साल के अमौरी लेसी के परिवार का कहना है कि चैटबॉट ने फंदा लगाने और घुटन सहने की पूरी "गाइड" तक दे दी थी.

यह भी पढ़ें: एआई को 'नेशनल फ्रेमवर्क' में लाने के लिए ट्रंप ने साइन किया ऑर्डर, चीन के उभार पर चेताया

Crime ChatGPT OpenAi
Advertisment