Russian Ukraine war: रूस यूक्रेन के बीच जंग में हाहाकार की स्थिति

सड़कें बम और मिसाइलों के वार से उखड़ रही है. यूक्रेन के कई शहरों में मुर्दानगी छाई है. मिसाइल अटैक से हर जगह खाई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

सड़कें बम और मिसाइलों के वार से उखड़ रही है. यूक्रेन के कई शहरों में मुर्दानगी छाई है. मिसाइल अटैक से हर जगह खाई है.

सुपर पावर अमेरिका एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. ब्रिटेन असलों का अंबार खड़ा कर रहा है. लेकिन बावजूद इसके पुतिन की पलटन को कोई नहीं रोक पा रहा. पुतिन की नजर यूक्रेन के जिस शहर पर टेढ़ी हुई है. समझो वहां पर महाविनाश तय है. रूस ने यूक्रेन के खैरसोन में जो तबाही मचाई उसकी तस्वीरें देखेंगे तो दिल दहल उठेगा. गगनचुंबी इमारतें खंडहर बन रही हैं. सड़कें बम और मिसाइलों के वार से उखड़ रही है. यूक्रेन के कई शहरों में मुर्दानगी छाई है. मिसाइल अटैक से हर जगह खाई है. सुपर पावर अमेरिका एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. 

Advertisment

विशालकाय इमारत खंडहर बन चुकी हैं

ब्रिटेन असलों का अंबार खड़ा कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद पुतिन के पलटन को कोई रोक नहीं पा रहा. पुतिन की नजर यूक्रेन के जिस शहर पर टेढ़ी हुई समझो वहां महाविनाश तय. ये तस्वीर देखकर आपका सिर  चकरा जाएगा. हलक को आ जाएगी. महाविद्वंस की ये तस्वीरें यूक्रेन के घरसों की है. एक विशालकाय इमारत खंडहर बन चुकी हैं. चारों ओर आग बस आग और जो जगह बची है वहां धुएं का गुबार है.

रिपोर्ट के मुताबिक 24 अक्टूबर की सुबह खेरसोन में एक स्ट्राइक हुई जिसमें दो लोगों की मौत और 28 लोग  घायल हुए हैं. फिर में अल्ट्रेली बमबारी में आवासीय भवनों और निजी घरों को निशाना बनाया गया है. बताया जा रहा है कि रूस ने इस हमले में 128 स्ट्राइक ड्रोन से किए थे. जिनमें 90 शाही टाइप ड्रोन थे. रूस यूक्रेन युद्ध में अब तक लाखों टन बारूद स्वाहा हो चुका है. हजारों लोग दम तोड़ चुके हैं. शहर के शहर तबाह हो चुके हैं. क्रसोन में हुए ताजा हमले के बाद यूक्रेनी प्रशासन का बयान भी सामने आ गया है.

नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया

रूसी ड्रोन ने आवासी इलाकों और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है. इन हमलों को नागरिकों एवं उनकी सुरक्षा को निशाना बनाकर किया गया है. अंतरराष्ट्रीय कानून के अंतर्गत इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. इस हमले का उद्देश्य क्षेत्र में दबाव बढ़ाना और पश्चिमी सहायता को प्रभावित करना है.

Russian-Ukraine War ukraine
Advertisment