रूसी विमान घने जंगल में क्रैश, हादसे में सभी 50 लोगों के मौत, आग की चपेट में आया

एंटोनोव एएन-24 यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया. पहले यह विमान अचानक गायब हो गया था. बाद में पता चला कि विमान मलबा टायंडा से 15 किलोमीटर दूर पहाड़ी के पास पाया गया.

एंटोनोव एएन-24 यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया. पहले यह विमान अचानक गायब हो गया था. बाद में पता चला कि विमान मलबा टायंडा से 15 किलोमीटर दूर पहाड़ी के पास पाया गया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
russia plane crash

russia plane crash Photograph: (social media)

रूस के अमूर क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है. एंटोनोव एएन-24 यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में करीब 50 लोग यात्रा कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में कोई जीवित नहीं बचा. रूसी आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, विमान का मलबा जंगल में जलता हुआ पाया गया. हेलीकॉप्टर से ली गईं तस्वीरों के अनुसार, रूसी विमान का मलबा जंगल में जलता हुआ दिखा. हेलीकॉप्टर से ली गई तस्वीरों में विमान का अगला सिरा आग की चपेट में आ गया. 

Advertisment

विमान साइबेरिया की एअरलाइन अंगारा का बताया जा रहा है. विमान ब्लागोवेशचेंस्क से टायंडा की ओर जा रहा था. विमान 1976 का बताया जा रहा है. यह सोवियत जमाने का था. टायंडा के पास पहुंचते ही यह विमान रडार से अचानक गायब हो गया. 

हादसे की वजह का पता नहीं चला 

हादसे की वजह सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि खराब मौसम और चालक दल की गलती को बड़ी वजह बताई जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खराब विजिबिलिटी के कारण लैंडिंग के दौरान विमान ने कंट्रोल खो दिया, इसके कारण यह हादसा हुआ.

विमान का मलबा टायंडा से 15 किलोमीटर दूर पहाड़ी के पास पाया गया. बताया जा रहा है कि विमान का अगले सिरे को जलते हुए देखा गया. एमआई-8 हेलीकॉप्टर के जरिए इसे खोजने का प्रयास किया गया. 

हादसे की जांच में जुटी टीम

खबर लिखे जाने तक बचाव दल अभी भी घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका. घने जंगल और आग रेस्क्यू के प्रयास में रोड़ा बने हुए हैं. रूसी अधिकारियों ने इस हादसे की जांच में जुट गई है. यह विमान अमूर क्षेत्र के एक छोटे से शहर टायंडा की ओर निकल रहा था. ये क्षेत्र चीन की सीमा के करीब है. 

Russian Plane Crash Russian plane Russian plane crash news
      
Advertisment