Russia: जंक फूड ईटिंग चैलेंज ने रूस के फिटनेस इन्फ्लुएंसर की ली जान, 105 किलो हो गया था वजन; 10 हजार कैलोरीज रोज खाते थे

Russia: रूस के एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर दिमित्री की मौत हो गई है. वे हर रोज 10 हजार कैलोरिज खाते थे. उनका वजन इस वजह से 105 किलो हो गया था. पढ़ें पूरी खबर

Russia: रूस के एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर दिमित्री की मौत हो गई है. वे हर रोज 10 हजार कैलोरिज खाते थे. उनका वजन इस वजह से 105 किलो हो गया था. पढ़ें पूरी खबर

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Russian Fitness Influencer dmitry nuyanzin Died Due to Heart Fail after 10 thousand Calories Eating Challenge

Dmitry Nuyanzin

रूस के फिटनेस कोच और इन्फ्लुएंसर दिमित्री नुयानजिन की मौत हो गई. उन्होंने बिंज-ईटिंग चैलेंज में हिस्सा लेने के बाद हुई. रशियन शहर ऑरेनबर्ग के रहने वाले दिमित्री की सोते वक्त ही मौत हो गई. वे ईटिंग चैलेंज के जरिए वेट लॉस प्रोग्राम को प्रमोट करने की कोशिश कर रहे थे. इस चैलेंज में उनका मकसद कम से कम 25 किलो वजन बढ़ाना था. इसी चैलेंज के वजह से उनका हार्टफेल हुआ और उनकी मौत हो गई. 

Advertisment

इस चैलेंज के वजह से दिमित्री ने कई सप्ताह तक जंक फूड खाया. उनका कहना था कि उनके क्लाइंट्स भी उनके साथ वजन कम करने के लिए काम करेंगे. दिमित्री एक दिन में 10 हजार से अधिक कैलोरी खाते थे. अपना ट्रांसफॉर्मेशन दिखाने के लिए वे अपना वजन कम करने की प्लानिंग कर रहे थे. 

अचानक बिगड़ गई तबीयत, क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

दिमित्री ने अपनी मौत के एक दिन पहले ट्रेनिंग सेशन कैंसिल किए थे. उन्होंने अपने दोस्तों से कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं है. वे डॉक्टर के पास जाएंगे. ये सब होने के कुछ घंटे बाद ही सोते वक्त उनका हार्ट फेल हो गया. उनका वजन 13 किलो बढ़कर 105 किलो हो गया था. दिमित्री की मौत पर उनके फैंस ने परिवार के प्रति संवेदना जताई है. कई यूजर्स ने कहा है कि ऐसे चैलेंज लेने वाले युवकों के लिए ये एक सबक है. 

एक दशक तक कोच रह चुके हैं दिमित्री

दिमित्री के करीबियों ने बताया कि उनके नाश्ते में पेस्ट्री और केक, दोपहर के खाने में मेयोनीज की पकौड़ियां और रात में दो छोटे-छोटे पिज्जा के साथ एक बर्गर शामिल था. सेंट पीटर्सबर्ग में दिमित्री ने एक करीब 10 साल तक रूस के टॉप खिलाड़ियों के पर्सनल कोच के रूप में काम किया है. 

russia
Advertisment