पुतिन का एटमी ब्रह्मास्त्र जिसका नाम सुनकर दुश्मन बेहद डरा हुआ है.अमेरिका से लेकर नाटो के खेमे में खलबली मची हुई है.
पुतिन का एटमी ब्रह्मास्त्र जिसका नाम सुनकर दुश्मन बेहद डरा हुआ है. अमेरिका से लेकर नाटो के खेमे में खलबली मची हुई है. सबसे ज्यादा टेंशन में यूरोप के वो मुल्क हैं जो यूक्रेन को लगातार हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं. क्योंकि यही देश पुतिन के टारगेट पर है.
नाटो के डर की सबसे बड़ी वजह है रूस का एटमी प्लान और वो मिसाइलें जो पलक झिपकते ही नाटो में कोहराम मचा सकती हैं. अब रूस ने दुनिया की सबसे विनाशक मिसाइल के टेस्ट का दावा किया है. बताते हैं आपको कि ये मिसाइल कौन सी है और रूस के एटमी जखीरे में और कौन-कौन सी मिसाइलें हैं जो नाटो की तबाही की स्क्रिप्ट लिख सकती है. स्काई फॉल मिसाइल
जिसकी हम बात कर रहे हैं.
मिसाइल का रूस ने टेस्ट किया है
ये मॉस्को की सबसे एडवांस मिसाइल है जो दुनिया के किसी भी कोने में बर्बादी ला सकती है. इसी मिसाइल का रूस ने टेस्ट किया है. इसके अलावा रूस की सबसे बड़ी ताकत है. यह हाइपरसोनिक बैलेस्टिक मिसाइल है जो 18,000 कि.मी. तक मार कर सकती है. इसकी रफ्तार 24,500 कि.मी. प्रति घंटा है. एक साथ यह कई जगह पर हमला कर सकती है. रूस की दूसरी घातक मिसाइल है RS2 यारार्स. यह 12,000 कि.मी. की रेंज वाली मिसाइल है जो
200 किलो टन विस्फोट पैदा कर सकती है.
जंग में गेम चेंजर साबित हो सकती है
वहीं ऑर्शेनिक मिसाइल भी जंग में गेम चेंजर साबित हो सकती है. इसे रूस ने बेलारूस में तैनात कर रखा है ताकि पलक झपकते ही नाटो को टारगेट कर सके. इस मिसाइल की रेंज 13,000 कि.मी. प्रति घंटा है. मतलब रूस की ये मिसाइलें पाताल तक दुश्मन का पीछा करने का दमखम रखती है. नाटो के साथ अगर युद्ध की नौबत आई तो यही मिसाइल जंग में गेम चेंजर साबित हो सकती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us