Russia Ukraine War: अमेरिका ने शुरू की रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की तैयारी, म्यूनिख में जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे ट्रंप के प्रतिनिधि

Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से देश की सत्ता संभाली है तब से वह अपने चुनावी वादों को पूरा करने में लगे हुए हैं. अब उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने की कोशिश शुरू कर दी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Donald Trump and volodymyr zelenskyy

रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की तैयारी शुरू Photograph: (File Photo)

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. दरअसल, अपने चुनावी अभियान में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने की बात कही थी. अब जब ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभाल लिया है तो वह इसे लेकर कोशिश भी करने लगे हैं. क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप सत्ता में आने के बाद सबसे पहले अपने चुनावी वादों को पूरा करने करने में लगे हुए हैं.

Advertisment

इस बीच उन्होंने रूस और यूक्रेन के युद्ध को रोकने की भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस हफ्ते यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करने जा रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात जर्मनी के म्यूनिख में होगी. जहां म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने को लेकर चर्चा होने की संभावना है. इसी सम्मेलन से इतर अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात करेगा.

बेहद अहम होगी म्यूनिख में होने वाली बैठक

जर्मनी के म्यूनिख में होने वाली ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. क्योंकि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल और जेलेंस्की इस बैठक के दौरान युद्ध को समाप्त करने को लेकर चर्चा करेंगे. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के अलावा विदेश मंत्री मार्को रूबियो और डोनाल्ड ट्रंप के विशेष प्रतिनिधि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल कीथ केलोग शामिल होंगे. कीथ केलोग ने कहा है कि बेहतर होगा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति उन तीनों से साथ मिलें. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप भी जेलेंस्की से बात कर सकते हैं.

यूरोपीय देशों से बात कर रहा अमेरिका

इस बैठक के दौरान अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल, जेलेंस्की से युद्ध खत्म करने के विकल्पों पर चर्चा कर सकता है. इस बैठक की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बैठक से पहले अमेरिका यूरोपीय देशों से भी बात कर रहा है. वहीं कीथ केलोग, वॉशिंगटन में यूरोपीय राजदूतों से मुलाकात कर रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

ट्रंप ने यूक्रेन को दिया है ये ऑफर

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि अमेरिका के करदाताओं के अरबों डॉलर यूक्रेन को आर्थिक मदद देने में खर्च हुए हैं. उनका कहना है कि बावजूद इसके यूरोप इसके लिए कुछ खास कोशिश नहीं कर रहा है. वहीं ट्रंप ने ये भी कहा है कि अमेरिका ने यूक्रेन की जो आर्थिक मदद की है उसके बदले में यूरोपीय देशों को अमेरिका को भुगतान करना चाहिए. हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि वह यूक्रेन के साथ एक समझौता करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन, अमेरिका की आर्थिक मदद चाहता है तो उसे अपने दुलर्भ खनिज भंडार, तेल और अन्य चीजों का नियंत्रण अमेरिका को देना होगा.

russia ukraine war US President Donald Trump olodymyr Zelenskyy World News world news in hindi
      
Advertisment