मनोज काका की यूपी सरकार को सलाह, 'सरकार का कर्तव्य सभी धर्मों के प्रति समानता बनाए रखना'
नोएडा पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से ढूंढे खोए हुए फोन
'तेजस्वी यादव की पत्नी मतदाता कैसे बनीं', गिरिराज सिंह ने उठाए गंभीर सवाल
MS Dhoni ने ऐसे सेलिब्रेट किया 44वां बर्थडे, केक के डिजाइन ने खींचा सबका ध्यान, वीडियो वायरल
हिंदी-मराठी विवाद पर बोले उदित नारायण, 'देश की सभी भाषाओं का हो सम्मान'
भारत बनाम इंग्लैंड : तीन बल्लेबाज, जो इस सीरीज में बना चुके हैं 300 प्लस रन
भारतीय आईटी सेक्टर में पहली तिमाही में धीमी वृद्धि देखने को मिलेगी : रिपोर्ट
बंगाल के निवासियों को विदेशी घुसपैठिया बताकर परेशान कर रही असम सरकार : सीएम ममता
सिर कटने के बाद भी जिंदा रहते हैं ये जीव, एक तो आसानी से मिल जाएगा आपके घर

रूस ने अमेरिका को दिया ऑफर, रेयर अर्थ मिनरल्स का दिया लालच, पुतिन बोले- यूक्रेन से नहीं, हमसे ले लो

अमेरिका और यूक्रेन के बीच दुर्लभ खनिजों की डील नहीं हो सकी है. अब पुतिन ने अमेरिका को खनिज भंडार का लालच दिया है. उनका दावा है कि इस मामले में पूरा सहयोग मिलेगा.  

अमेरिका और यूक्रेन के बीच दुर्लभ खनिजों की डील नहीं हो सकी है. अब पुतिन ने अमेरिका को खनिज भंडार का लालच दिया है. उनका दावा है कि इस मामले में पूरा सहयोग मिलेगा.  

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
putin and trump

putin and trump Photograph: (social media)

अमेरिका यूक्रेन के बीच हाल ही में हुई तीखी बहस का लाभ अब रूस उठाना चाहता हैं. बीते दिनों अमेरिका के ओवल ऑफिस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बहस देखने को मिली. दोनों देशों के बीच बड़ी डील होनी थी. मगर बहस इतनी बढ़ गई की जेलेंस्की को बैठक छोड़कर निकलना पड़ा. इसे रूस अपनी बड़ी जीत मान रहा है. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को रेयर अर्थ मिनरल्स की डील करने का लालच दिया है. पुतिन ने संकेत दिया कि वे दुर्लभ खनिजों पर अमेरिका के साथ सहयोग करने को तैयार हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पुतिन ने कहा कि रूस साझेदारों के संग दुर्लभ खनिज क्षेत्र में काम करने को तैयार है. इसमें निजी कंपनियां भी हैं. 

Advertisment

पुतिन के अनुसार, ‘हम अपने अमेरिकी साझेदारों के साथ सहयोग को लेकर तैयार हैं. जब मैं ‘साझेदार’ की बात करता हूं तो उनका मतलब है कि केवल प्रशासनिक और सरकारी एजेंसियों से नहीं है. इसका अर्थ है उन निजी कंपनियों से है जो साथ काम करने की इच्छा रखते हैं.’ पुतिन के अनुसार, रूस के पास यूक्रेन की तुलना में काफी बड़ा दुर्लभ खनिज भंडार मौजूद है. दुर्लभ खनिज भंडार के मामले में रूस सबसे आगे है. 

अमेरिकी कंपनियों को रूस में एंट्री 

पुतिन ने उन इलाकों की एक सूची को तैयार किया है जहां पर भारी मात्रा में संसाधन मौजूद हैं. उत्तर में मुरमान्स्क, काकेशस क्षेत्र, इरकुत्स्क क्षेत्र, याकूतिया और तूवा जैसे नाम को शामिल किया गया है. पुतिन ने कहा कि इन भंडरों को विकसित करने को लेकर बड़े निवेश की जरूरत है. रूस ने अमेरिका की कंपनियों को ऑफर दिया है. वह एक साझेदारी के लिए तैयार हैं. 

जेलेंस्की और ट्रंप के बीच तीखी बहस 

आपको बता दें कि अमेरिका के ओवल ऑफिस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे.डी.वेंस के साथ तीखी बहस हुई. विवाद के बाद जेलेंस्की ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में छोड़ दी. इस दौरान दुर्लभ खनिजों से जुड़ी डील होनी थी. ट्रंप ने इस बीच कड़ी प्रतिक्रिया दी. जेलेंस्की पर ट्रंप ने लाखों लोगों के जीवन को खतरे में डालने का आरोप लगाया. वह दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध के खतरे में धकेल रहे हैं. वहीं जेलेंस्की का कहना था कि वह शांति चाहते हैं, लेकिन रूस यूक्रेन पर दोबारा हमला न करे इसकी गारंटी ली जानी चाहिए. 

Donald Trump Zelensky putin President Volodymyr Zelensky America President Donald Trump
      
Advertisment