रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड किया अब तक बड़ा हमला, पूरे इलाके में हुआ ब्लैकआउट

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. शनिवार की रात, रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर हमला किया, जिससे उत्तरी शहर चेर्निहीव और आसपास के इलाकों में भीषण ब्लैकआउट हो गया.

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. शनिवार की रात, रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर हमला किया, जिससे उत्तरी शहर चेर्निहीव और आसपास के इलाकों में भीषण ब्लैकआउट हो गया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
_russia ukraine war

फाइल इमेज Photograph: (ANI)

यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. बीते शनिवार रात रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर हमला किया, जिससे उत्तरी शहर चेर्निहिव और उसके आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर ब्लैकआउट हो गया. यह हमला पिछले साढ़े तीन साल में मास्को द्वारा किए गए सबसे बड़े हमलों में से एक बताया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार, चेर्निहिव के पास ऊर्जा सुविधाओं को नुकसान पहुंचा और लगभग 50 हजार घरों में अंधेरा फैल गया.

Advertisment

300 से ज्यादा ड्रोन अटैक

चेर्निहिव के सैन्य प्रशासन प्रमुख दिमित्रो ब्रायजिन्स्की ने पुष्टि की कि शहर में रात के समय रूसी हमले हुए और कई हिस्सों में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को रूस ने यूक्रेन पर कुल 381 ड्रोन और 35 मिसाइलें दागी थीं. इस हमले का उद्देश्य केवल पावर ग्रिड को बर्बाद करना ही नहीं था, बल्कि सर्दियों से पहले यूक्रेन के ऊर्जा नेटवर्क को नष्ट कर जनता का मनोबल गिराना भी माना जा रहा है.

हमला का कोई सैन्य उद्देश्य नहीं

यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि इस हमले का कोई सैन्य उद्देश्य नहीं था. नाफ्टोगाज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सेरही कोरेत्स्की ने कहा कि रूस ने केवल नागरिक और ऊर्जा अवसंरचना को निशाना बनाया, जिससे आम जनता को परेशानी हो. वहीं, यूक्रेनी प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने रूसी हमलों पर नागरिकों को आतंकित करने का आरोप लगाया. उनके अनुसार, मास्को का दावा था कि हमलों में केवल कीव के युद्ध प्रयासों का समर्थन करने वाली सुविधाओं को निशाना बनाया गया, लेकिन हकीकत में आम नागरिकों और उनकी सुविधाओं को भी भारी नुकसान हुआ.

कई हिस्सों में ऊर्जा संकट

बता दें कि इस हमले से न केवल ऊर्जा संकट बढ़ सकता है, बल्कि आने वाले सर्दियों में लाखों लोगों के लिए बिजली और हीटिंग की समस्या भी पैदा हो सकती है. यह हमला इस जंग की बढ़ती तीव्रता का संकेत है और यूक्रेनी जनता के लिए गंभीर चुनौती पेश कर रहा है.

नेचुरल गैस पर किया था अटैक

इससे पहले रूस ने यूक्रेनी नेचुरल गैस सुविधाओं पर भी हमला किया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मास्को की रणनीति सर्दियों से पहले यूक्रेन की ऊर्जा अवसंरचना को कमजोर करना है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता भी बढ़ गई है और कई देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के क्वेटा में राजनीतिक रैली में आत्मघाती बम विस्फोट, कम से कम 22 लोगों की मौत, 40 घायल

Ukrain russia war russia ukrain war news hindi russia ukrain war
Advertisment