Russia-Ukraine War: पुतिन के आवास पर हुए हमले से जुड़ा वीडियो आया सामने, खुद रूसी अधिकरियों ने किया जारी

Russia-Ukraine War: रूसी रक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रपति आवास पर हुए हमले के बाद का एक फुटेज जारी किया है, जिसमें यूक्रेनी ड्रोन क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है. रूस का दावा है कि उन्होंने उस ड्रोन को नष्ट किया है.

Russia-Ukraine War: रूसी रक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रपति आवास पर हुए हमले के बाद का एक फुटेज जारी किया है, जिसमें यूक्रेनी ड्रोन क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है. रूस का दावा है कि उन्होंने उस ड्रोन को नष्ट किया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Russia issued Video linked to Putin House attack my Ukraine

Russia-Ukraine War

Russia-Ukraine War: रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक फुटेज जारी किया है, जिसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक आवास के पास यूक्रेनी ड्रोन का मलबा दिखाई दे रहा है. जो निष्क्रिय पड़ा हुआ है. दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता जारी है लेकिन इस हमले ने फिर से तनाव बढ़ा दिया है. रूस ने इसे कथित रूप से आतंकवादी कृत्य कहा है और पुतिन पर व्यक्तिगत हमला किया है. हालांकि, कीव ने इसे मनगढ़ंत और फर्जी बताया है. 

Advertisment

बुधवार को रूस ने एक वीडियो जारी किया. वीडियो में एक जगंल दिखाई दे रहा है, जो बर्फ से ढंका हुआ है. इसमें एक क्षतिग्रस्त ड्रोन दिखाई दे रहा है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 28-29 दिसंबर की रात को नोवगोरोड क्षेत्र में पुतिन के आवास को निशाना बनाया गया था. बड़े पैमाने पर ड्रोन को रोका गया था. 

हमले के वक्त पुतिन कहा थे, ये अब भी गुप्त

रूसी अधिकारियों की मानें तो 91 ड्रोन लॉन्च किए गए थे, जिसमें सभी को हवाई सुरक्षा द्वारा रोका गया. मंत्रालय ने कहा कि ड्रोन में छह किलो विस्फोटक चार्ज था. उन्होंने कहा कि आवास को कोई नुकसान नहीं हुआ है. मंत्रालय ने कहा कि ये कथित हमला, लक्षित, पूर्व नियोजित और चरणों में किया था. मॉस्को ने सुरक्षा कारणों से ये नहीं बताया कि आखिर उस वक्त पुतिन कहां थे. पुतिन के आवास को आमतौर पर गुप्त रखा जाता था. 

यूक्रेन ने आरोपों को खारिज किया

मामले में यूक्रेन ने अपनी सफाई दी है. यूक्रेन ने कहा है कि हमने ऐसा कोई भी हमला नहीं किया है. ये मनगढ़ंत आरोप हैं. कीव का कहना है कि मॉस्को के पास इन आरोपों का रूस के पास कोई भी प्रूफ नहीं है. रूस के अधिकारियों का कहना है कि इस वीडियो के अलावा वे कोई और सबूत नहीं देंगे. 

russia ukraine war
Advertisment