/newsnation/media/media_files/2025/03/08/1MAWyEMK5vHogTy5ioel.jpg)
Volodymyr Zelenskyy (social media)
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस के ओवल आफिस में बीते दिनों तीखी बहस हुई. इसके बाद से रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज दिए हैं. हाल ही में रूस ने ड्रोबोपिलिया शहर पर बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला किया. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई. इसमें पांच बच्चे भी मारे गए. इस बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के उदेश्यों पर सवाल खड़े किए. दरअसल, यूक्रेन लगातार शांति समझौते की तरफ बढ़ने की बात कर रहा है.
डोनबास पर कब्जे की तैयारी
शुक्रवार को उत्तर यूक्रेनी शहर Dobropillia में रूसी सेना की ओर से हमला किया गया. इसमें 14 लोग मारे गए. इसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं. इसके साथ 37 लोग घायल हुए. रूसी सेना डोनस्क क्षेत्र में बड़े हमले कर रही है. इस क्षेत्र में डोनबास पर कब्जे की तैयारी हो रही है.
सर्वश्रेष्ठ कोशिश को जारी रखने वाले हैं
ऐसा बताया जा रहा है कि रूसी सेना ने शुक्रवार रात को बैलिस्टिक मिसाइलें, कई राकेट्स और ड्रोन से अटैक किए. इसमें आठ बहु-मंजिला इमारतें जमींदोज हो गईं. वहीं, यूक्रेनी मंत्रालय पर हमले में खार्कीव क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान सोशल मीडिया पर जेलेंस्की ने कहा, 'ऐसे हमले दर्शाते हैं कि रूस के उद्देश्य नहीं बदले हैं. जीवन की रक्षा करने, अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने और रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को बढ़ाने में वे अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश को जारी रखने वाले हैं.' उन्होंने कहा, 'पुतिन को युद्ध के लिए वित्तीय सहायता देने वाली हर चीज को खत्म किया जाना चाहिए.'
मीडिया पोस्ट में जेलेंस्की ने जानकारी दी कि वह अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ समझौतों पर चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा, "हम उन साझेदारों के साथ काम करना शुरू रख रहे हैं जो शांति चाहते हैं. जिस तरह हम चाहते हैं,आवश्यक कदमों पर ध्यान देना जरूरी है."
विश्वसनीय सुरक्षा जरूरी है
जेलेंस्की के अनुसार, "अगले सप्ताह, यहां यूरोप में, अमेरिका के साथ और सऊदी अरब में बहुत सारा काम होगा. हम शांति को गति देने और सुरक्षा की नींव को ताकत देने के लिए एक बैठक की तैयारी कर रहे हैं." जेलेंस्की ने बताया, राष्ट्रपति ट्रंप की टीम के साथ कई स्तरों पर गहन काम जारी है. उनका कहना है कि बातचीत का दौर जारी है, जितनी जल्द हो सके शांति संभव हो, उतनी विश्वसनीय सुरक्षा जरूरी है. यूक्रेन इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं, जो मदद में जुटे हैं."