598 ड्रोन और 31 मिसाइलों से रात भर दहला यूक्रेन का शहर कीव

रूस ने देर रात यूक्रेन के कीव शहर पर बड़ा हमला किया है. इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, 10 बच्चों के गंभीर रूप से घायल होने की कोई खबर है.

रूस ने देर रात यूक्रेन के कीव शहर पर बड़ा हमला किया है. इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, 10 बच्चों के गंभीर रूप से घायल होने की कोई खबर है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
russia and ukraine war

रूस और यूक्रेन जंग Photograph: (x/@ZelenskyyUa)

यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने ड्रोन और मिसाइलों से बड़ा हमला किया. अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं. मृतकों में 2, 14 और 17 साल के बच्चे थे. इसके अलावा 10 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं.

रूस ने किए 629 एयर स्ट्राइक

Advertisment

यूक्रेनी एयरफोर्स का कहना है कि रूस ने रातभर में 629 एयर स्ट्राइक किए, जिनमें 598 ड्रोन और 31 मिसाइलें थीं. रूस का दावा है कि उसने सैन्य-औद्योगिक ठिकानों और एयरबेस को निशाना बनाया. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने कहा कि अटैक हमले आम रिहायशी इलाकों पर किए गए. कई बहुमंजिला इमारतें, एक किंडरगार्टन, शॉपिंग सेंटर, यूरोपीय संघ का दफ्तर और ब्रिटिश काउंसिल की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हुईं.

प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने क्या कहा? 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इसे नागरिकों की जानबूझकर हत्या बताया और कहा कि रूस बातचीत की बजाय बैलिस्टिक मिसाइलें चुन रहा है. उन्होंने लिखा कि यह हमला दुनिया के उन सभी लोगों के लिए जवाब है जो सीजफायर और कूटनीति की मांग कर रहे थे. रातभर नौ घंटे तक कीव में एयर रेड सायरन बजते रहे. करीब 500 रेस्क्यू वर्कर्स और 1000 पुलिसकर्मी राहत कार्य में जुटे. कई इलाकों में आग बुझाने के लिए आपात सेवा के विमान उतारे गए.

रूस पर और लेगेंगे कड़े प्रतिबंध

यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयन ने कहा कि यह हमला दिखाता है कि क्रेमलिन किसी भी हद तक जा सकता है. उन्होंने रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की बात कही. यूरोपीय संघ ने ब्रसेल्स में रूसी राजदूत को तलब किया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने भी रूस पर बच्चों और नागरिकों की हत्या का आरोप लगाया.

लोगों ने मेट्रो स्टेशनों में ली शरण

स्थानीय लोग एक बार फिर रातभर मेट्रो स्टेशनों में शरण लेने को मजबूर हुए. एक निवासी ने बताया कि विस्फोट के बाद उसकी बिल्डिंग की छत उड़ गई और चार मंजिलें पूरी तरह ध्वस्त हो गईं, जबकि उसकी पत्नी अब तक लापता है.

क्या सीजयफायर पर अभी बनेगी बात? 

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका और रूस के बीच हाल ही में शांति वार्ता की कोशिशें की गई थीं. लेकिन अब हालात और बिगड़ते दिख रहे हैं. रूस ने दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन में दो और गांवों पर कब्जा कर लिया है, जबकि यूक्रेनी सेना लगातार दबाव में है.

ये भी पढ़ें- टैरिफ से अमेरिका को ही घाटा, भारत का कुछ नहीं जाता, अब ट्रंप को यूएस सांसदों ने कही ये बात

russia ukraine latest news in hindi Russia Ukraine latest News Russia Ukraine Crisis russia ukraine conflict Russia Ukraine Attack russia ukraine
Advertisment