Russia: राष्ट्रपति पुतिन के काफिले की कार में धमाका, मॉस्को में आग का गोला बनी तीन करोड़ की लिमोजिन

Russia News: रूस के राष्ट्रपति पुतिन के काफिले की एक कार में धमाका होने के बाद सनसनी फैल गई. देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. ये धमाका राजधानी मॉस्को में हुआ है.

Russia News: रूस के राष्ट्रपति पुतिन के काफिले की एक कार में धमाका होने के बाद सनसनी फैल गई. देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. ये धमाका राजधानी मॉस्को में हुआ है.

author-image
Suhel Khan
New Update
president putin car blast

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की कार में धमाका Photograph: (Social Media)

Russia News: रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम की तमाम कोशिशें बेकार साबित हुई हैं. इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले की एक लग्जरी कार में धमाका होने की खबर से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि यह धमाका रूसी खुफिया एजेंसी एफएसबी के मुख्यालय के पास हुआ है. राष्ट्रपति पुतिन के काफिले की कार में विस्फोट होने के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. बता दें कि ये धमाका ऐसे समय में हुआ है, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने हाल ही में पुतिन की 'मौत की भविष्यवाणी' की थी.

सेंट्रल मॉस्को में हुआ कार में धमाका

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति पुतिन के काफिले की लग्जरी कार लिमोजन में सेंट्रल मॉस्को में जोरदार धमाका हुआ. राष्ट्रपति पुतिन के काफिले की कार में हुए इस धमाके के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर भी एजेंसियों सतर्क हो गई हैं. इसके साथ ही राष्ट्रपति के आवास क्रेमलिन के भीतर भी खतरों का शक बढ़ गया है. पुतिन के काफिले की लग्जरी कार लिमोजिन में आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार धूं-धूंकर जलती हुई दिख रही है.

पुतिन को अपने ही लोगों से खतरे की आशंका

बता दें कि लिमोजिन कार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पसंदीदा लग्जरी कार है. वह अक्सर इसी कार का इस्तेमाल करते नजर आते हैं. यही नहीं वह अपने दोस्तों को भी ये कार गिफ्ट कर चुके हैं. पुतिन ने उत्तर कोरिया के तानाशाह और देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन को भी ये कार गिफ्ट की थी. बता दें कि यूक्रेन के साथ शुरू हुए युद्ध के बाद से ही पुतिन की सुरक्षा को लेकर रूसी एजेंसियां काफी सतर्क हैं, हालांकि, हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की ओर से की गई पुतिन की मौत की भविष्यवाणी से पुतिन को अपने ही लोगों से खतरे की आशंका होने लगी है.

एफएसओ के अधिकारियों ने ली थी सुरक्षा गार्डों की तलाशी

पुतिन की सुरक्षा के चलते ही हाल ही में मरमंस्क में संघीय सुरक्षा सेवा (FSO) के अधिकारियों ने सुरक्षा गार्डों की ही तलाशी ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक रूसी चैनल से एक पूर्व बॉडीगार्ड ने कहा था कि, इससे ये प्रतीत होता है कि राष्ट्रपति पुतिन को अपनी जान का कितना डर है. पूर्व गाइड ने कहा कि, अब पुतिन को अपने ही कर्मचारियों पर भरोसा नहीं रहा है.

world news in hindi russia Vladimir Putin Russia President russia president putin
Advertisment