Russia Earthquake: रूस में आया जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल में मापी गई 7.8 की तीव्रता

Russia Earthquake: रूस में भारी भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई है. सरकार ने सुनामी का अलर्ट जारी करवा दिया है.

Russia Earthquake: रूस में भारी भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई है. सरकार ने सुनामी का अलर्ट जारी करवा दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
earthquake File

Russia Earthquake (NN)

Russia Earthquake: रूस में भूकंप आया है. लोगों का कहना है कि झटके बहुत तगड़े थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई है. भीषण भूकंप के वजह से सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. भूकंप के झटकों की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि फर्नीचर, लाइट्स और कारें तेजी से हिल रही हैं. गनीमत की बात है कि अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. 

गवर्नर ने स्थानीय लोगों को अलर्ट किया

Advertisment

कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने भूकंप के बाद टेलीग्राम पर बताया कि पूर्वी तट पर सुनामी का खतरा था, जिस वजह से चेतावनी जारी कर दी गई है. स्थानीय लोगों को भी अलर्ट कर दिया है. 

अमेरिकी सिस्टम ने कहा- कोई खतरा नहीं

हालांकि, अमेरिका के सुनामी चेतावनी प्रणाली यानी यूएस सुनामी वार्निंग सिस्टम के अनुसार, इस भूकंप के वजह से फिलहाल किसी बड़ी सुनामी का कोई डर नहीं है.

एक सप्ताह पहले भी आया था भूकंप

एक सप्ताह पहले भी रूस में भूकंप में तेज झटके महसूस किए गए थे. पिछली बार भी कामचटका के पास भूकंप आया था और भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 आंकी गई है, जिस वजह से सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. 

russia earthquake russia earthquake news Russia Earthquake
Advertisment