/newsnation/media/media_files/2025/04/02/5FaFvLUkGku0BxgH2nhy.jpg)
Russia Earthquake (NN)
Russia Earthquake: रूस में भूकंप आया है. लोगों का कहना है कि झटके बहुत तगड़े थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई है. भीषण भूकंप के वजह से सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. भूकंप के झटकों की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि फर्नीचर, लाइट्स और कारें तेजी से हिल रही हैं. गनीमत की बात है कि अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.
गवर्नर ने स्थानीय लोगों को अलर्ट किया
कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने भूकंप के बाद टेलीग्राम पर बताया कि पूर्वी तट पर सुनामी का खतरा था, जिस वजह से चेतावनी जारी कर दी गई है. स्थानीय लोगों को भी अलर्ट कर दिया है.
A powerful #earthquake of 7.8 is recorded in #Kamchatka, #Russia, so authorities have issued a tsunami alert for the region and in #Alaskapic.twitter.com/KTDdCDjl50
— Devesh , वनवासी (@Devesh81403955) September 19, 2025
अमेरिकी सिस्टम ने कहा- कोई खतरा नहीं
हालांकि, अमेरिका के सुनामी चेतावनी प्रणाली यानी यूएस सुनामी वार्निंग सिस्टम के अनुसार, इस भूकंप के वजह से फिलहाल किसी बड़ी सुनामी का कोई डर नहीं है.
एक सप्ताह पहले भी आया था भूकंप
एक सप्ताह पहले भी रूस में भूकंप में तेज झटके महसूस किए गए थे. पिछली बार भी कामचटका के पास भूकंप आया था और भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 आंकी गई है, जिस वजह से सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.