Russia: रूस को पसंद नहीं आया ट्रंप का 'आग से खेलने' वाला बयान, तो दे डाली तीसरे विश्व युद्ध की धमकी

Russia: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच ट्रंप ने कहा कि पुतिन आग से खेल रहे हैं. ट्रंप के इस बयान से रूस भड़क गया है और अब तीसरे विश्व युद्ध की धमकी तक दे डाली है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Putin and Trump

ट्रंप के बयान से भड़का रूस Photograph: (Social Media)

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. हाल के दिनों में रूस ने यूक्रेन पर कई बड़े हमले किए हैं. जिसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी नाराजगी जताई है. इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन को लेकर कहा कि, पुतिन आग से खेल रहे हैं. ट्रंप का ये बयान रूस को पसंद नहीं आया और रूस अमेरिका पर भड़क गया. जिसे लेकर रूस की सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयर दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि ट्रंप ने पुतिन के बारे में कहा है कि वह आग से खेल रहे हैं और रूस के साथ वह कुछ बुरा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि, मैं एक ही बुरी चीज जानता हूं और वो हैं तीसरा विश्वयुद्ध. मेदवेदेव ने कहा कि, उम्मीद है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसे समझते हैं.

Advertisment

रूस पर लगातार नाराजगी जता रहे हैं ट्रंप

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस को लेकर लगातार नाराजगी जता रहे हैं. वजह है यूक्रेन के साथ चल रही रूस की जंग. रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. ट्रंप को व्लादिमीर पुतिन का ये रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. ट्रंप नहीं चाहते कि दोनों देश के बीच युद्ध हो, वह सीजफायर का समर्थन कर रहे हैं. लेकिन पुतिन इसके लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में ट्रंप ने पुतिन से दो टूक कह दिया कि अगर हमारी बात नहीं मानी तो वे आग से खेलने का काम कर रहे हैं. लेकिन अब रूस ने ट्रंप की इस धमकी की पर प्रतिक्रिया दी है.

क्या रूस-अमेरिका के बीच सबकुछ सामान्य नहीं?

रूस यूक्रेन को लेकर लगातार आक्रामक रुख अपना रहा है और ट्रंप की चेतावनी के बावजूद हमलों में कमी नहीं कर रहा. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच लगातार हो रही बयानबाजी से भी ये तय हो गया कि दोनों देशों की बीच फिलहाल सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा. यही नहीं दो दिन पहले ही ट्रंप ने पुतिन पर भड़कते हुए कहा था कि पुतिन को यह समझना चाहिए कि अगर मैं नहीं होता, तो रूस के साथ अब तक बहुत ही बुरी चीजें हो चुकी होती थीं.  मेरा मतलब है वाकई में बहुत बुरी. वह आग से खेल रहे हैं. यही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन को क्रेजी तक कह दिया था.

पुतिन को लेकर क्या बोले थे ट्रंप?

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि, "मैं पुतिन को बहुत लंबे समय से जानता हूं, हमारे संबंध अच्छे रहे हैं. लेकिन अब वह रॉकेट्स दाग रहे हैं, शहरों पर हमला कर रहे हैं, लोगों को मार रहे हैं. मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. मुझे नहीं पता, इस आदमी को क्या हो गया है. हम बातचीत कर रहे हैं और वो कीव और अन्य शहरों पर मिसाइलें बरसा रहा है. कुछ तो गड़बड़ है. ये सब मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा."

      
Advertisment