रूस ने यूक्रेन में इतने दिन के लिए किया युद्धविराम का ऐलान, सामने आई ये वजह

रूस ने यूक्रेन में तीन दिनों के लिए युद्ध विराम का ऐलान किया है. यह आठ की अर्धरात्री से शुरू होगा जो 10 मई की रात तक रहेगा. 

रूस ने यूक्रेन में तीन दिनों के लिए युद्ध विराम का ऐलान किया है. यह आठ की अर्धरात्री से शुरू होगा जो 10 मई की रात तक रहेगा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
putin

vladimir putin (social media)

रूस ने यूक्रेन में तीन दिनों के लिए युद्ध विराम की घोषणा की है. आठ से 10 मई तक मॉस्को में विक्ट्री डे मनाया जाएगा. द्वितीय विश्व युद्ध में जीत की यादों को लेकर रुस में हर साल विजय दिवस मनाया जाता है. इसकी 80 वीं वर्षगांठ है. क्रिमलिन ने एक बयान में बताया कि इस दौरान 8 मई की अर्ध रात्री से और मई 10 रात्री तक किसी तरह के कॉम्बैट ऑपरेशन को स्थगित किया जाएगा.   

Advertisment

30 घंटे के लिए शत्रुता स्थगित करने का ऐलान

रूस के अनुसार, यह मानकर चला जा रहा है कि इस संघर्ष विराम को यूक्रेन भी मानेगा. ऐसा न करने पर रूसी सेना से उसे माकूल जवाब मिलेगा. नौ मई विट्ररी डे की वर्षगांठ के मौके पर मॉस्को के रेड स्कवैर में मिलिट्री परेड होगी. इससे पहले पुतिन ने ईस्टर सप्ताहांत के दौरान 30 घंटे के लिए शत्रुता स्थगित करने का ऐलान किया था. इस दौरान रूस और यूक्रेन दोनों ने एक-दूसरे पर संधियों के उल्लंघन का आरोप लगाया था.

शत्रुता को पूरी तरह से समाप्त करने का आदेश

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विजय दिवस को लेकर 'मानवीय आधार' पर शत्रुता को पूरी तरह से समाप्त करने का आदेश दिया. यह घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यूक्रेन में शांति समझौते के लिए किए प्रयासों के बीच की गई है. 

80वीं वर्षगांठ के दौरान युद्धविराम की घोषणा

इससे पहले पुतिन ने यूक्रेन को पश्चिमी हथियारों की आपूर्ति में रुकावट और यूक्रेन के लामबंदी प्रयास को जोड़ते हुए बिना शर्त युद्ध विराम को स्वीकार करने से इनकार किया था. आपको बता दें कि अमेरिका बीते काफी समय से सीजफायर का मुद्दा मॉस्को के सामने उठा चुका है. मगर हर बार क्रेमिलिन की ओर से इस तरह का संकेत नहीं मिले. क्रेमलिन ने कहा, "मानवीय कारणों से रूसी पक्ष विजय दिवस की 80वीं वर्षगांठ के दौरान युद्धविराम की घोषणा कर रहा है. 8 मई से 10 मई तक "सभी शत्रुताएं" रोक दी जाएंगी.

russia putin russia ukrain war russia ukrain war news hindi
Advertisment