पहलगाम में आतंकी हमले पर रूस और अमेरिका का समर्थन, कड़ी कार्रवाई पर मदद का दिया आश्वसन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीयों की हत्या के बाद भारत को रूस और अमेरिका से समर्थन ​मिला है. इस दौरान अमेरिका की तुलसी गबार्ड ने भारत के संग खड़े होने की बात कही है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
tulsi update

tulsi update Photograph: (social media)

भारत में कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हमले में अब तक 26 निर्दोष नागरिकों ने जान गंवाई है. इसे लेकर भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. रूस और अमेरिका ने इस हमले की कड़ी निंदा की. दोनों ने भारत को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है. 

Advertisment

आतंकी हमले को लेकर रूस पहले ही अपनी इच्छा व्यक्त कर चुका है. उसने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा न करने की सलाह दी थी. इस बीच अमेरिका ने भी भारत के साथ पूरी एकजुटता दिखाई है. अमेरिकी अधिकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी से इस हमले पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की. अमेरिकी खुफिया एजेंसी की निदेशक तुलसी गबार्ड ने भारत को आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने को लेकर पूरा समर्थन देने आश्वासन दिया है. 

हर संभव मदद करेगा भारत

तुलसी गबार्ड ने कहा कि वह भारत के साथ हैं. आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाने की पूरी कोशश होगी. ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिकी खुफिया तंत्र भी भारत की मदद करने वाला है. आपको बता दें कि इस हमले में 26 हिंदू नागरिकों की मौत हो गई. इस पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि आतंकवादियों को सजा जरूर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस हमले के जिम्मेदारों को किसी भी हाल में छोड़ने वाले नहीं हैं.  

अब बर्दाश्त नहीं करेगा भारत

पहलगाम में हुए हमले को भारत अब बर्दाश्त करने के मूड में नहीं ​है. भारत अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को इस मामले में जवाबदेह ठहराने को लेकर कदम उठा सकता है. रूस और अमेरिका से मिल रही सहमति के बाद भारत अब पूरे आत्मविश्वास के साथ कार्रवाई करने को तैयार है. उसे यह उम्मीद है ​कि इस घटना के बाद उसे अंतराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त होगा. अब यह कहा जा सकता है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अकेला बिल्कुल नहीं है. 

Tulsi Gabbard pahalgam tulsi PM modi
      
Advertisment