New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/28/v5FVnUdzbcZX4vxfQQWO.jpg)
romania (social media)
रोमानियाई संसद ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मार्सेल सिओलाकू की सरकार को गिराने के लिए अविश्वास प्रस्ताव को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया. विपक्षी दलों एलायंस फॉर द यूनियन ऑफ रोमानियन्स (एयूआर), एसओएस रोमानिया और पार्टी ऑफ यंग पीपल (पीओटी) ने मंगलवार को प्रस्ताव को पेश किया. प्रस्ताव के पक्ष में 147 और विपक्ष में एक वोट पड़ा. इसे पारित होने के लिए आवश्यक 233 वोट पड़ने थे.