रूस समुद्र में बड़ा युद्धाभ्यास कर रहा है. उसके युद्धपोत हर तरह का हथियारों को चलाने का अभ्यास कर रहे हैं. इसे सबसे बड़ा युद्धाभ्यास बताया जा रहा है. रूसी नौसेना प्रशांत महासागर से अटलांटिक सागर तक ये युद्धाभ्यास कर रही है. इस दौरान बड़े हथियारों के साथ छोटे हथियारों का प्रयोग किया है. पुतिन नाटो और अमेरिकी सेना से भिड़ने का प्रयास कर रहे हैं. रूसी नौसेना के पास 89 पनडुब्बियां है. 50 बड़े युद्धपोत हैं. एक लाख 50 हजार सक्रिय कर्मी हैं. अमेरिका जर्मनी में मिसाइल तैनात करने की तैयारी कर रहा है. इससे रूसी राष्ट्रपति पुतिन काफी भड़के हुए हैं. वे नाटो और अमेरिका से भिड़ने को तैयार हैं. उन्होंने नौसेना को समुद्र में उतार दिया है. रूस बालिटक देशों हमला कर सकता है. पुतिन को भड़काने के लिए अमेरिका चाल चल रहा है. वह लगातार ऐसे कदम उठा रहा है ताकि रूस पर दबाव बनाया जा सके. रूस ने युद्धपोत को उतार दिया है ताकि यूरोपीय देश पर हमला किया सके.