Putin India Visit: भारत के दो दिवसीय दौरे पर होंगे रूस के राष्ट्रपति पुतिन, PM मोदी से इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम नरेंद्र मोदी के बुलावे पर भारत आने की योजना बनाई है. पुतिन 23वें भारत-रूस सालाना समिट में हिस्सा लेंगे.

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम नरेंद्र मोदी के बुलावे पर भारत आने की योजना बनाई है. पुतिन 23वें भारत-रूस सालाना समिट में हिस्सा लेंगे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
PM MOdi and Putin

Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर 4-5 दिसंबर को भारत आने की योजना बनाई है. रूसी सरकारी न्यूज एजेंसियों ने यह सूचना दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरे में रूसी राष्ट्रपति से तेल खरीद के साथ रक्षा और व्यापार जैसे बड़े मामलों पर चर्चा होगी. इस वर्ष अगस्त में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभा के मॉस्को दौरे पर पुतिन के भारत दौरे की घोषणा की गई. उस वक्त तिथि फाइनल नहीं हो पाईं थीं. PM मोदी और पुतिन की मुलाकात इससे पहले शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट के दौरान चीन में हुई थी. 

Advertisment

दो दिन के दौरे पर होंगे पुतिन  

इस सप्ताह की शुरुआत में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पुतिन भारत और रूस के बीच सालाना समिट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के लिए भारत आने वाले हैं. इसके बाद शुक्रवार को MEA ने कंफर्म किया कि पीएम मोदी के बुलावे पर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस सालाना समिट में हिस्सा लेंगे. 4-5 दिसंबर 2025 तक भारत का स्टेट विजिट करने वाले हैं.

राष्ट्रपति भवन में दावत का आयोजन 

MEA के बयान के तहत, प्रेसिडेंट पुतिन इस दौरे के दौरान पीएम मोदी से बातचीत करेंगे. वे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, रूसी प्रेसिडेंट की अगवानी करने वाले हैं. उनके सम्मान में दावत का आयोजन किया जाएगा. MEA के अनुसार, आने वाले स्टेट विजिट भारत और रूस के नेताओं के आपसी रिश्तों में तरक्की को लेकर रिव्यू करेंगे. ‘स्पेशल और प्रिविलेज्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप’ करीब लाने का विजन है. यह तय करने के साथ आपसी फायदे के रीजनल और ग्लोबल मामलों पर विचारों किया जाएगा. लेन-देन करने का मौका होगा. 

putin modi putin
Advertisment