Iran Gen-G Protest: ईरान के मौजूदा झंडे को हटाकर पुराना यानी इस्लामी क्रांति से पहले का जो झंडा है वो वहां पर लहरा दिया गया
Iran Gen-G Protest: ईरान में बीते 14 दिन से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है, उसको लेकर प्रदर्शन जारी है। ईरान इंटरनेशनल की ओर से जो जानकारी सामने आई है उसमें बताया गया है कि बीते 48 घंटे में 2000 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में जो सुरक्षाकर्मी हैं वो निहथे प्रदर्शनकारियों पर गोलियां बरसा रहे हैं। प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं है और सरकार पूरी कोशिश कर रही है इस आवाज को दबाने की। दूसरी ओर जहां ईरान में वर्तमान झंडा हटाया जा रहा है और इस्लामी क्रांति से पहले के झंडे को लहराया जा रहा है। इसकी एक तस्वीर लंदन दूतावास से भी सामने आई है।
लंदन में ईरानी दूतावास के बाहर का जो प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आई उसके साथ दूतावास से यह तस्वीरें सामने आई कि वहां पर ईरान के मौजूदा झंडे को हटाकर पुराना यानी इस्लामी क्रांति से पहले का जो झंडा है वो वहां पर लहरा दिया गया। उस झंडे के मायने क्या है? उसका मतलब क्या है? उस झंडे को दिखाकर किस बात का मैसेज दिया जा रहा है? यह समझना बहुत महत्वपूर्ण है। शाह जिंदाबाद के नारे क्यों लग रहे हैं? और अमेरिका यह क्यों कह रहा है कि ईरान आजादी की राह देख रहा है और अमेरिका मदद करने को तैयार है।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us