प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने की शादी, पद पर रहते हुए विवाह करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई PM

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 62 साल की उम्र में नई शुरुआत की है. शनिवार को उन्होंने अपनी पार्टनर जोडी हेडन से शादी कर ली. यह शादी इसलिए भी खास रही क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब कोई प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए विवाह के बंधन में बंधा हो.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 62 साल की उम्र में नई शुरुआत की है. शनिवार को उन्होंने अपनी पार्टनर जोडी हेडन से शादी कर ली. यह शादी इसलिए भी खास रही क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब कोई प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए विवाह के बंधन में बंधा हो.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Prime Minister Anthony Albanese

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और उनकी पत्नी Photograph: (X/@smh)

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 62 साल की उम्र में नई शुरुआत की है. शनिवार को उन्होंने अपनी पार्टनर जोडी हेडन से शादी कर ली. यह शादी इसलिए भी खास रही क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब कोई प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए विवाह के बंधन में बंधा हो. कैनबरा स्थित पीएम आवास द लॉज के खूबसूरत गार्डन में यह निजी समारोह हुआ, जिसमें परिवार और घनिष्ठ मित्र ही शामिल हुए.

Advertisment

पीएम ने शेयर किया वीडियो

समारोह के बाद अल्बनीज ने सोशल मीडिया पर सिर्फ एक शब्द लिखा, “Married”— और इसके साथ एक छोटा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें वे बो-टाई पहने अपनी दुल्हन का हाथ थामे दिखे. जोडी हेडन सफेद रंग के लंबे गाउन में बेहद खुश नजर आ रही थीं, और दोनों पर कंफेटी की बारिश हो रही थी. दोनों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि वे अपने प्यार और आने वाले जीवन को अपने प्रियजनों के सामने साझा करके बेहद खुश हैं.

जब उनका जिगरी डॉग आया सामने

यह शादी वैलेंटाइन डे 2024 पर किए गए प्रपोजल का सुंदर परिणाम मानी जा रही है. उस समय अल्बनीजने कहा था कि उन्हें वह साथी मिल गया है जिसके साथ वे अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं. दिलचस्प बात यह रही कि दोनों ने अपने वचन खुद लिखे और एक सेलेब्रेंट ने उनकी शादी कराई. इस छोटे लेकिन भावुक आयोजन में सबसे प्यारा पल वह था जब अल्बनीजका पालतू कुत्ता टोतो एक कैवूडल—रिंग बेयरर बनकर आया.

लोग जश्न में नजर आए

मेहमानों के लिए समारोह के बाद एक सिंपल लेकिन दिलचस्प इंतजाम किया गया था. लोग सिडनी की एक ब्रुअरी की बीयर के साथ जश्न मनाते नजर आए. और जब नवविवाहित जोड़ा गलियारे से होकर बाहर निकला, तो बैकग्राउंड में स्टीवी वंडर का मशहूर गाना “Signed, Sealed, Delivered (I’m Yours)” बज रहा था.

दूसरी बार पीएम बने हैं अल्बनीज

अब यह कपल सोमवार से ऑस्ट्रेलिया में ही पांच दिन के हनीमून पर जाएगा. अल्बनीज की यह दूसरी शादी है. वे 2019 में अपनी पहली पत्नी से अलग हुए थे और उनके एक वयस्क बेटे नाथन भी हैं. जोडी हेडन से उनकी मुलाकात करीब पांच साल पहले मेलबर्न में एक बिज़नेस डिनर के दौरान हुई थी. राजनीति में लंबे समय से सक्रिय अल्बनीजइस साल मई में लैंडस्लाइड जीत के साथ लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं.

australia Australia prime minister Anthony Albanese
Advertisment