राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पुतिन के मरने की कामना की, जनता से कहा-हम सभी सपना

क्रिसमस के मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जलेंस्की ने जनता को संबोधित किया. क्रिसमस के दिन स्वर्ग के द्वार खुलने की मान्यता का जिक्र किया.

क्रिसमस के मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जलेंस्की ने जनता को संबोधित किया. क्रिसमस के दिन स्वर्ग के द्वार खुलने की मान्यता का जिक्र किया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
zelensky

volodymyr zelensky

क्रिसमस के मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नाम लिए बिना उनकी मौत की कामना कर डाली. जेलेंस्की ने यूक्रेन की जनता से  प्राचीन लोक मान्यता का जिक्र किया. जेलेंस्की ने क्रिसमस के दिन स्वर्ग के द्वार खुलने की मान्यता का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से यूक्रेनी लोग मानते आए हैं कि क्रिसमस की रात स्वर्ग के द्वार खुल जाते हैं. 

Advertisment

इलाकों में बड़े पैमाने पर मिसाइल से अटैक किया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, अगर उस समय आप अपनी इच्छा को बताते हैं तो वह जरूर पूरी होती है. आज हम सभी एक सपना साझा  करते हैं और एक ही कामना करते हैं कि हम सबके लिए वह इस दुनिया में ना रहे. हालांकि, यहां उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. यह बयान ऐसे वक्त पर सामने आया, जब रूस ने क्रिसमस की पूर्वसंध्या से ठीक पहले  यूक्रेन के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर मिसाइल से अटैक किया. 

बड़े पैमान पर बिजली आपूर्ति नहीं हो रही

इन हमलों में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में बड़े पैमान पर बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है. इसके साथ क्रिसमस के दिन भी रूस ने यूक्रेन पर 131 ड्रोन अटैक किए. हालांकि यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली ने  इनमें से अधिकांश को मार गिराया. मगर 22 ड्रोन 15 अलग-अलग क्षेत्रों में गिरकर नुकसान पहुंचाने में सफलता हासिल की है. 

हम यूक्रेन के लिए शांति की प्रार्थना करते हैं: जेलेंस्की

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जिक्र करते हुए जेलेंस्की ने कहा, "हममें से हर कोई शायद मन ही मन सोचता होगा, 'काश वह नष्ट हो जाए।' लेकिन जब हम ईश्वर की ओर रुख करते हैं, तो निश्चित रूप से हम उससे भी बड़ी प्रार्थना करते हैं। हम यूक्रेन के लिए शांति की प्रार्थना करते हैं।"

Volodymyr Zelensky President Volodymyr Zelensky
Advertisment