New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/25/bWMOEWexSHcGwtqBnKc2.jpg)
राष्ट्रपति ट्रंप ने एक और नए टैरिफ का किया एलान Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
राष्ट्रपति ट्रंप ने एक और नए टैरिफ का किया एलान Photograph: (Social Media)
US President Trump Decision: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब से सत्ता में दोबारा लौटे हैं तब से अलग-अलग देशों पर नए-नए टैरिफ और पाबंदियां लगा रहे हैं. इस बीच सोमवार को ट्रंप ने एक और नए टैरिफ का एलान किया. हालांकि ये टैरिफ उन देशों पर लगाए जाएगा जो वेनेजुएला से तेल या गैस खरीदते हैं. वेनेजुएला से तेल या गैस खरीदने वाले देशों पर ट्रंप ने अमेरिका के साथ व्यापार पर 25 फीसदी टैरिफ का एलान किया है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ये फैसला अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ रही राजनीतिक और आर्थिक तनातनी के चलते लिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस नए टैरिफ का एलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर किया. उन्होंने लिखा, "वेनेजुएला अमेरिका और हमारी तरफ से समर्थित स्वतंत्रताओं के प्रति बहुत दुश्मनी रखता है, इसलिए, कोई भी देश जो वेनेजुएला से तेल और या गैस खरीदता है, उसे अमेरिका के साथ व्यापार पर 25 फीसदी टैरिफ देना होगा."
बता दें कि अमेरिका ने पहले ही वेनेजुएला पर तमाम आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे हैं. जिसके चलते दुनिया के सबसे बड़े तेल रिजर्व वाले देशों में शामिल वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. जहां लोगों के पास न तो काम है और ना ही सामान्य जीवन यापन के लिए पर्याप्त पैसा.
दरअसल, ट्रंप ही नहीं बल्कि उनसे पहले की सरकारों ने भी वेनेजुएला पर कई प्रतिबंध लगा रखे हैं. अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार को मान्यता ही नहीं दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप आरोप लगाते हैं कि वेनेजुएला अमेरिका में अपराधियों को भेजता है. इनमें वेनेजुएला का ट्रेन दे अर्गुवा (Tren de Aragua) गिरोह भी शामिल है. जिसे अमेरिकी प्रशासन ने एक विदेशी आतंकवादी संगठन करार दिया है. इन्हीं सब वजहों के चलते ट्रंप वेनेजुएला को आर्थिक रूप से कमजोर करना चाहते हैं.
बता दें कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता है. उसे भी वेनेजुएला से कच्चा तेल आयात करना पड़ता है. ऐसे में ट्रंप के एलान का असर भारत पर भी पड़ेगा. आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने वेनेजुएला से दिसंबर 2023 में 191,600 बैरल प्रति दिन (BPD) कच्चा तेल आयात किया. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 127,000 बीपीडी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 37,000 BPD, एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी 28,000 BPD कच्चे तेल का आयात किया. वहीं जनवरी 2024 में भारत का ये आयात बढ़कर 254,000 बीपीडी हो गया. जो वेनेजुएला के कुल तेल निर्यात का 50 प्रतिशत रहा.